* आष्टीकर पर फिर लगाए इल्जाम
अमरावती/दि.15- शहर की जनता की संपत्ति का असेसमेंट कर हाउस टैक्स में दोगुना और तीनगुना बढोतरी की गई है. यह नागरिकों पर कहर समान है. इसका कृति समिति विरोध करती है. निगमायुक्त डॉ. प्रवीण आष्टीकर मनमाना कारोबार चला रहे हैं. यह आरोप आज नागरी कृति समिति ने संवाददाता सम्मेलन में लगाया. गजेंद्र तिकडे, मुन्ना राठोड और अन्य उपस्थित थे.
उन्होंने आरोप लगाया कि, डॉ. आष्टीकर शहर की दैनंदिन नागरी सुविधाओं को दरकिनार कर मनमाने ढंग से हर दो दिन बाद किसी न किसी काम का ठेका निविदा प्रक्रिया को बढावा देकर अपने करीबी लोगों को कथित रुप से नियमबाह्य तरीके से ठेके दे रहे हैं. जिसके विरुद्ध नागपुर हाईकोर्ट में याचिका दायर करने की बात भी राठोड और तिडके ने कही. कृति समिति ने आयुक्त कार्यालय के नूतनीकरण पर भी जनता के करोडो रुपए बर्बाद करने का आरोप किया. कृति समिति ने यह भी इल्जाम लगाया कि आयुक्त डॉ. आष्टीकर की निवृत्ति को मात्र दो माह शेष रह गए है. उनकी कथित भ्रष्ट नीति का खामियाजा अमरावती की जनता को भुगतना पडेगा. मनपा की स्थिति दिवालियां हो जाएगी समिति ने गत माह आष्टीकर के विरुद्ध आंदोलन भी किया था. पुलिस में शिकायत दी थी.