शहर में बढता अतिक्रमण राहगीरों के लिए बना सिरदर्द
रास्तों पर अतिक्रमण के चलते यातायात में बाधा
धामणगांव रेलवे/दि.6– इन दिनों शहर के विविध चौक और रास्तों पर बढ रहे अतिक्रमण के चलते राहगीरों को परेशानी का सामना करना पड रहा है. वहीं यातायात में भी बाधा उत्पन्न हो रही है. सब्जी विक्रेताओं द्बारा सुबह से रात तक दुकानें लगाई जाती है. जिसकी वजह से वाहन चालकों व राहगीरों का रास्तों पर चलना दुभर हो रहा है. संकरे रास्ते व उस पर अतिक्रमण किए जाने से पैदल चलनेवालों को भी परेशानी उठानी पड रही है.
शहर के गांधी चौक, छत्रपति शिवाजी महाराज चौक, शास्त्री चौक में सब्जी व फल विक्रेता, हाथ गाडी पर सामान विक्रेताओं द्बारा अतिक्रमण किए जाने पर सुबह से शाम तक यातायात में बाधा उत्पन्न हो रही है. नप व पुलिस प्रशासन की अनदेखी के चलते वाहन चालकों को परेशानी का सामना करना पड रहा है. इतना ही नहीं शास्त्री चौक पर बुधवार को बडा बाजार लगता है. जिससे यहां भी यातायात बाधित होता है.् इसके अलावा गांधी चौक से नगर पालिका की ओर रास्ते पर भी बाजार लगने से मुख्य रास्ते पर भीड जमा हो जाती है. जिसमें यहां भी यातायात की समस्या निर्माण हो रही है. शहर में बढते अतिक्रमण से यातायात की समास्या बडे प्रमाण में निर्माण हो रही है. नागरिको व वाहन चालकों द्बारा रास्ते पर से अतिक्रमण हटाने की मांग नप प्रशासन से की गई है.