अमरावती

कोरोना संक्रमितों की बढ़ती संख्या ने बढ़ाई चिंता

मुख्यमंत्री ठाकरे ने टास्कफोर्स के सदस्यों की बुलाई बैठक

मुंबई/दि.31– कोरोना के बढ़ते प्रादुर्भाव व बाधित मरीजों की संख्या पांच हजार से अधिक होने की पार्श्वभूमि पर गुरुवार को मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे ने स्वास्थ्य मंत्री, स्वास्थ्य विभाग के प्रतिनिधि, पुलिस प्रशासन एवं टास्क फोर्स के सदस्यों के साथ ली गई बैठक में चिंता व्यक्त की. कोरोना के बढ़ते संसर्ग को रोकने के लिए राज्य में नये वर्ष में फिर से निर्बंध लगाये जायेंगे, ऐसी सूचना टास्क फोर्स के सदस्यों ने दी.
राज्य के कोरोना की स्थिति की समीक्षा बाबत गुरुवार को दो घंटे बैठक हुई. भीड़ टालने को लेकर निर्बंधों में जोर दिया जाएगा. बैठक में स्वास्थ्यमंत्री राजेश टोपे ने कहा कि संभवतःअर्थचक्र नहीं रुकेगा.
सामाजिक,धार्मिक कार्यक्रमों पर बंदी लगाई जाये या मर्यादित उपस्थिति में अनुमति लें, ऐसी सूचना टास्क फोर्स के सदस्यों ने दी. टोपे ने कहा कि रेमडेसिविर की तरह अब उपचार करते समय दुष्परिणाम न हो, इसके लिए अभ्यास किया जाएगा.
* मुख्यमंत्री ने क्या कहा…
– हम निर्बंध लोयेंगे तो उसका समर्थन कैसे करेंगे?
– निर्बंध लादते समय क्या कारण बताएंगे, इस बाबत नागरिकों को व्यवस्थित जानकारी देनी होगी.
* स्वयं की चिंता स्वयं ही करें!
नये वर्ष की शुरुआत होेते समय कोरोना संसर्ग फिर से बढ़ रहा है. मात्र प्रत्येक ने योग्य दखल लेने पर हम उसका मुकाबला सफलता से कर सकेंगे. फिर से आने पर लॉकडाउन न हो, ऐसा लगता हो तो मरीज संख्या बढ़ने न दे, यह अपनी प्रत्येक की जिम्मेदारी है. इसके लिए निम्न बातों का पालन करें-
– बेवजह घर से बाहर न निकले.
-घर से बाहर मास्क का इस्तेमाल अवश्य करें
-सार्वजनिक स्थान पर भीड़ न करें
-शारीरिक अंतर रखे.
-सेनिटाइजर का इस्तेमाल करें
– टीका लगवाया न हो तो तुरंत ले
-आप सुरक्षित रहे, अन्यों को भी रखे.

निर्बंध बाबत मुख्यमंत्री शीघ्र ही निर्णय लेंगे. भीड़ नहीं, इस मुद्दे पर सभी का एकमत है, जिसके अनुसार निर्णय लिया जाएगा.
– राजेश टोपे, स्वास्थ्य मंत्री

बैठक में क्या हुई चर्चा?
– स्कूल बंद करने बाबत किसी भी प्रकार का निर्णय नहीं.
– शालाओं में टीकाकरण केंद्र शुरु होंगे.
– नये वर्ष का स्वागत करते समय भीड़ को टालने की ओर ध्यान दिया जाएगा. सामूहिक संसर्ग बाबत अब तक निष्कर्ष नहीं निकाला गया.
– वर्क ऑफ होम बाबत चर्चा हुई, जिस पर मुख्यमंत्री निर्णय लेंगे.
-15 से 18 आयु समूह के बच्चों का टीकाकरण 3 जनवरी से शुरु करेंगे.
– कम टीकाकरण हुए जिलों में टीकाकरण की गति बढ़ाने पर जोर दिया जाएगा.

नये 5,368 मरीज
राज्य में गुरुवार को नये करीबन 5,368 मरीज पाये गए. जिनमें 198 लोगों को ओमायक्रॉन का संसर्ग होेने की बात स्पष्ट हुई है. दो दिनों में कोरोना मरीजों की संख्याा बढ़ने की बात चिंता बढ़ाने वाली है. कोरोना के बढ़ते संसर्ग को रोकने के लिए क्या किया जा सकेगा, इस बारे में बैठक में विस्तारपूर्वक चर्चा की गई.

Related Articles

Back to top button