अमरावती

ट्रेनों में बढ़ रही यात्रियों की भीड़

बडनेरा रेल्वे स्टेशन का नजारा

अमरावती/प्रतिनिधि दि.३कोरोना की दूसरी लहर में यात्रियों की संख्या कम जाने से ट्रेनें बंद कर दी गई है. लेकिन अब संक्रमण कम होते जा रहा है. इसी पार्श्वभूमि पर रेल यात्रियों की भीड़ बढ़ने का नजारा रविवार को बडनेरा रेल्वे स्टेशन पर देखने को मिला.
यहां बता दें कि विदर्भ से बड़ी संख्या में मुंबई-पुणे का सफर यात्री करते हैं. इसके अलावा वहां से भी अमरावती, नागपुर आने वाले यात्रियों की संख्या अधिक है. लेकिन कोरोना की दूसरी लहर में यात्रियों की संख्या कम हो गई है. संक्रमण को काबू में लाने के लिए रेल प्रशासन ने ट्रेनों को रद्द करने का निर्णय लिया व आरक्षण टिकट अनिवार्य कर दिया. इसके बाद से महाराष्ट्र एक्सप्रेस, विदर्भ एक्सप्रेस, गितांजलि, हावड़ा मेल, नवजीवन एक्सप्रेस, हावड़ा-अहमदाबाद एक्सप्रेस, हटिया एक्सप्रेस आदि शुरु की गई गिनी-चुनी ट्रेनें भी खाली ही दौड़ रही है. एक बोगी में 5 से 10 यात्री ही गत महीनेभर से सफर करते दिखाई दे रहे थे. लेकिन अब राज्य में संक्रमण पर काफी हद तक नियंत्रण लाया गया है. जिसके चलते ट्रेनों में यात्रियों की भीड़ भी अब बढ़ने लगी है. यह नजारा बडनेरा रेल्वे स्टेशन पर देखने को मिला. पहली लहर के बाद दीपावली के आसपास ट्रेनों में यात्रियों की संख्या में इजाफा हुआ. रद्द की गई ट्रेनों की संख्या में भी इजाफा किया गया है. रेल प्रशासन की माने तो अब भी ट्रेनों को यात्रियों का इंतजार है. इक्का-दुक्का ट्रेनों में ही भीड़ देखी जा रही है. ऐन समय पर यात्रियों को रिजर्वेशन नहीं मिल रहा है. जिससे भी परेशानियां बढ़ रही है.

Related Articles

Back to top button