अमरावती

बढते कदम ग्रुप द्बारा बिजीलैंड कार्यकारिणी का सत्कार

अमरावती/ दि. 14- एशिया के सबसे बडे रेडिमेंट, होजियरी, साडी, कपडे के रिटेल व होलसेल मार्केट बिजीलैंड व्यापारी संगठन का हाल ही में चुनाव संपन्न हुआ.
इस चुनाव में विजयी हुए सभी कार्यकारिणी सदस्यों का सर्वत्र अभिनंदन व सत्कार किया जा रहा है. हाल ही में बढते कदम ग्रुप की ओर से अध्यक्ष समेत संपूर्ण कार्यक्रारिणी का शाल, श्रीफल व पुष्पगुच्छ देकर सत्कार किया गया.
व्यापारियों ने उत्साहपूर्वक हिस्सा लेकर संतोष सबलानी व उनकी टीम ने जीत हासिल की है. बढते कदम ग्रुप द्बारा नवनिर्वाचित टीम का अध्यक्ष संतोष सबलानी, सचिव बंटी पारवानी एवं कोषाध्यक्ष जय तेजवानी का शाल व पुष्पगुुच्छ देकर सत्कार किया. साथ ही भविष्य के लिए शुभकामनाएं दी गई. इस अवसर पर श्री चंद तेजवानी, अजय पोपटानी, वासुदेव कृष्णानी, सोभराज बाछानी, ईश्वर माखिजा, अनिल जीवतानी, पवन मेघानी, राजा त्रिकोटी, अशोक कुकरेजा, विजय बुधवानी आदि सदस्य उपस्थित थे.

Back to top button