अमरावती

तापमान बढते ही कूलर की खरीदी बढी

दामों में वृद्धि के चलते खरीददारों की जेब पर असर

अमरावती/ दि.21– गर्मी का पारा बढते ही शहर में कूलर की खरीदी बढी. शहर के बसस्थानक परिसर, जयस्तंभ चौक, इतवारा बाजार परिसर में रोजाना 200 से 300 छोटे-बडे कूलरों की बिक्री की जा रही हैं. इस साल कूलर के दामों में भी वृद्धि के चलते चार फुट का कूलर 6 से 7 हजार रुपए में मिल रहा है. परिणामस्वरुप नागरिकों के जेब पर अतिरिक्त भार पड रहा है. कूलर के लिए लगने वाले लोहे व चादरों की किमत में हजार रुपए से वृद्धि किए जाने पर कूलरों की किमतें बढी है ऐसा श्री नवदुर्गा स्टील फर्निचर के विवेक गुप्ता ने कहा.
शहर में तापमान 41 अंश सेल्सियस पर पहुंचते ही नागरिक परेशान हो चुके है. ऐसे में शीत हवा के लिए कूलरों की खरीदी के लिए बाजारों में भीड दिखाई दे रही हैं. शहर के बसस्थानक, कॉटन मार्केट, जयस्तंभ चौक बाजारपेठ, नावाथे, इतवारा आदि परिसर में रोजाना 200 से 300 छोटे-बडे कूलरों के साथ ब्रान्डेड कूलरों की बिक्री की जा रही हैं. बाजारों में ब्रान्डेड कूलर उपलब्ध नहीं होने से स्थानीय व्यवसायियों व्दारा बनाए गए कूल का ही दबदबा हैं. दो ढाई फुट से तो आठ फुट तक के कूलर उपलब्ध है और कूलरों के दाम ढाई हजार से लेकर 7 हजार रुपए तक है साथ खस के दाम भी 70 से 75 रुपए किलों है. होली के पश्चात बाजारों में कूलर खरीदी की गति में तेजी आयी है. शहर के आस-पास के गांव सहित विदर्भ व मध्यप्रदेश से भी कूलर की मांग की जा रही हैं.

Back to top button