शिरजगांव कसबा में प्रशासन के खिलाफ अनिश्चितकालीन अनशन की शुरु
अल्पसंख्यक समुदाय को घरकुल का लाभ देने की मांग
शिरजगांव कसबा/ दि. १३- प्रधानमंत्री आवास योजना के लाभ से वंचित तथा अन्य मांगों को लेकर आज सोमवार से ग्राम पंचायत शिरजगांव कसबा के उपसरपंच रिजवान हुसैन के नेतृत्व में अनिश्चितकालीन अनशन आरंभ किया गया है. स्थानीय ग्राम पंचायत के स्थित साप्ताहिक बाजार परिसर में प्रशासन के खिलाफ आंदोलन किया जा रहा है, जिसमें अल्पसंख्यक समुदाय को तत्काल घरकुल टारगेट देने, दिव्यांग निराधार और विधवा महिलाओं को स्वतंत्र टारगेट घोषित करने, अतिवृष्टि में नुकसान ग्रस्त नागरिकों को प्रधानमंत्री आवास योजना में प्राथमिकता देने तथा अनुसूचित जनजाति की सूची मेंं ओबीसी के समावेश नाम को निकालकर ओबीसी समाज को घरकुल का लाभ देने आदि मांगों को लेकर अनशन किया जा रहा है. जब तक सभी मांगे मंजूर नहीं होती तब तक आंदोलन जारी रहेगा, ऐसा अनशनकर्ताओं ने बताया.
अनशन कर्ताओं के अनुसार पिछले एक वर्ष से सभी विभागों को ज्ञापन सौंपकर समस्याओं से अवगत कराया गया, बावजूद इसके उनकी मांगों पर गंभीरता से ध्यान नहीं दिया जा रहा. यहां तक की उनकी किसी तरह की सुनवाई नहीं की जा रही थी. समाधान कारक आश्वासन नहीं मिलने से बेमियादी अनशन करने का निर्णय लिया गया. प्रशासन की प्रशासन की लापरवाही और उदासीनता के चलते अल्पसंख्यक समुदाय को घरकुल से वंचित रखा जा रहा है. वहीं प्रधानमंत्री आवास योजना की ‘ड’ सूची में गड़बडी का आरोप भी अनशनकर्ताओं ने लगाया. अनशनकर्ताओं की मांगों पर ध्यान केंद्रीत नहीं किया गया तो आंदोलन तीव्र करने की चेतावनी दी गई. अनशनकर्ताओं में उपसरपंच रिजवान हुसैन, ग्राम पंचायत सदस्य अब्दुल नदीम, जुनैद अहमद खान, अब्दुल रईस का समावेश है.