अमरावती

22 जून को राष्ट्रीय निवारा परिषद का बेमियादी अनशन

निम्नपेढी प्रकल्प पीडितों की समस्याओं को लेकर

  • पत्रकार परिषद में सुषमा मोरे ने दी जानकारी

अमरावती/प्रतिनिधि दि.१९ – अमरावती जिला अंतर्गत आनेवाले हातुर्णा यहां पेढी नदी पर निम्न पेढी प्रकल्प का निर्माण किया गया था. जिसकी वजह से हातुर्णा गांव सहित आस-पास के छह से सात गांव का पुर्नवसन किया गया था. किंतु इन प्रकल्पग्रस्तों को अब तक ना तो रहने के लिए जगह मिली और ना ही घर बनाने के लिए आर्थिक सहायता. इन प्रकल्पग्रस्तों के साथ न्याय किया जाए ऐसी मांग अनेकों बार राष्ट्रीय निवारा परिषद व्दारा जिलाधिकारी से की गई थी. किंतु उन्हें वहां भी न्याय नहीं मिल पाया.
इन प्रकल्पग्रस्तों को अपने अधिकार के घर दिए जाए इस मांग को लेकर 22 जून को राष्ट्रीय निवारा परिषद व्दारा राज्य के जलसंपदा मंत्री बच्चू कडू के कार्यालय के सामने आमरण उपोषण किया जाएगा ऐसी जानकारी राष्ट्रीय निवारा परिषद की विदर्भ महिला प्रकोष्ठ अध्यक्षा सुषमा मोरे ने दी. आज स्थानीय मराठी पत्रकार भवन में पत्रकार परिषद का आयोजन किया गया था. जिसमें सुषमा मोरे ने बताया कि, निम्न पेढी के जिन प्रकल्पग्रस्तों को हातुर्णा गांव में जमीन दी गई है उन्हें घर बनाने के लिए सरकार व्दारा 1 लाख रुपए दिए जाने का आश्वासन दिया गया था. किंतु 1 लाख में घर नहीं बन सकता सभी प्रकल्पग्रस्तों को 10 लाख रुपए दिए जाए और इन्हें प्रकल्पग्रस्त का प्रमाणपत्र भी दिया जाए इस तरह की मांगों को लेकर जलसंपदा राज्यमंत्री बच्चू कडू के कार्यालय के सामने आमरण उपोषण 22 जून को किया जाएगा ऐसी जानकारी पत्रकार परिषद में राष्ट्रीय निवारा परिषद की विदर्भ महिला प्रकोष्ठ अध्यक्षा सुषमा मोरे ने दी.

Related Articles

Back to top button