अमरावती

आशावर्कर व गटप्रवर्तकों की कल से बेमियादी हडताल

सीटू संगठना होगी हडताल में शामिल

अमरावती/दि.17– महाराष्ट्र राज्य आशा व गटप्रवर्तक संगठना संयुक्त कृति समिति व्दारा शासन को अपनी विविध मांगों को लेकर बुधवार 18 अक्तूबर से बेमियादी हडताल की नोटिस दी गई थी. महाराष्ट्र सार्वजनिक स्वास्थ्य विभाग के अपर मुख्य सचिव मिलिंद म्हैसकर के साथ हुई प्रतिनिधियों की चर्चा में कोई हल न निकलने से आशावर्कस व गटप्रवर्तकों की कल से बेमियादी हडताल राज्य के हर जिले में शुरु हो रही है. इसमें सीटू संगठना भी शामिल हो रही है.

सीटू के अध्यक्ष सुभाष पांडे ने बताया कि विविध मांगों को लेकर आशावर्कस व गटप्रवर्तक संगठना की संयुक्त कृति समिति ने राज्य शासन को 18 अक्तूबर से बेमियादी हडताल शुरु करने बाबत नोटिस दिया था. इस पर हल निकालने के लिए सोमवार 16 अक्तूबर को आशावर्कस के संयुक्त कृति समिति के साथ सार्वजनिक स्वास्थ्य विभाग के अपर मुख्य सचिव मिलिंद म्हैसकर ने बैठक ली. कृति समिति के प्रतिनिधि के साथ कुछ आशा व गटप्रवर्तक प्रतिनिधि महिला उपस्थित थी. इस बैठक में आशा व गटप्रवर्तक महिलाओं ने एक महीने के मानधन के मुताबिक दिवाली के पूर्व बोनस मिलने की मांग भी की. इस पर निर्णय लेने की बात उपमुख्य सचिव ने बैठक में कही. लेकिन अन्य मांगे मंजूर न होने से 18 अक्तूबर से बेमियादी हडताल शुरु करने का निर्णय राज्य के सभी आशा व गटप्रवर्तकों व्दारा लिया गया है. इस हडताल में अमरावती जिले की आशावर्कस व गटप्रवर्तकों को शामिल होने का आहवान कृति समिति की तरफ से किया गया है. इस हडताल में सीटू संगठना भी शामिल होने वाली है.

Related Articles

Back to top button