मनपा कर्मियों का 8 से बेमियादी कामबंद
सातवें वेतन आयोग का बकाया देने हेतु अन्य मांगों हेतु आंदोलन
अमरावती /दि.2- स्थानीय महानगरपालिका के अधिकारियों व कर्मचारियों की विभिन्न प्रलंबित मांगों की ओर मनपा प्रशासन द्वारा अनदेखी व उदासिनता बरते जाने का आरोप लगाते हुए मनपा कर्मचारी व कामगार संघ ने आगामी 8 अक्तूबर से कामबंद आंदोलन करने की चेतावनी दी है. जिसके चलते ऐन त्यौहारों के समय मनपा के कामकाज का नियोजन गडबडा सकता है.
इस संदर्भ में मनपा कर्मचारी व कामगार संघ द्वारा निगमायुक्त को सौंपे गये ज्ञापन में सातवें वेतन आयोग की बकाया रकम की पहली किश्त दीपावली से 7 दिन पहले अदा करने, 76 फीसद से बढाकर 50 फीसद किये गये महंगाई भत्ते के 6 माह की रकम तुरंत अदा करने, सभी सेवानिवृत्त कर्मचारियों को गत वर्ष मंजूर किये गये सातवे वेतन आयोग के 20 हजार रुपयों में से बकाया रहने वाले 10 हजार रुपए तुरंत अदा करने की मांग को जल्द से जल्द पूर्ण करने हेतु कहा गया है. साथ ही बताया गया है कि, इन सभी प्रलंबित मांगों की ओर बार-बार ध्यान दिलाये जाने के बावजूद मनपा प्रशासन द्वारा केवल लिखित व मौखिक तौर पर आश्वासन ही दिये जा रहे है. जिनकी अब तक पूर्तता नहीं की गई है. जिसके चलते मनपा में कार्यरत रहने वाले सभी अधिकारियों व कर्मचारियों में तीव्र असंतोष व्याप्त है. साथ ही आगामी कुछ दिनों में दशहरा व दीपावली जैसे पर्व भी पड रहे है. परंतु इसके बावजूद भी मनपा प्रशासन अपने कर्मचारियों को उनका बकाया भुगतान अदा करने को लेकर गंभीर दिखाई नहीं दे रहा. जिसके चलते मनपा कर्मचारी व कामगार संघ द्वारा 8 अक्तूबर से बेमियादी कामबंद आंदोलन शुरु करने का निर्णय लिया गया है. इस आशय की जानकारी मनपा कर्मचारी संगठन के महासचिव प्रल्हाद कोतवाल द्वारा यहां जारी विज्ञप्ति में दी गई है.