मनपा के सभी कर्मचारियों का 14 से बेमियादी कामबंद आंदोलन
अनेक बार लिखित आश्वसन देने के बावजूद लंबित मांगों का निवारण न होने से कर्मचारी संतप्त
अमरावती/दि. 2- मनपा आस्थापना के सभी कार्यरत कर्मचारी और सेवानिवृत्त कर्मचारियों की काफी दिनों से प्रलंबित मांग लिखित आश्वासन के बावजूद मनपा प्रशासन व्दारा पूर्ण न किए जाने के कारण संतप्त हुए सभी कर्मचारियों ने मनपा कर्मचारी-कामगार संघ के बैनर तले आगामी 14 फरवरी से बेमियादी कामबंद आंदोलन करने का निर्णय लिया है.
संगठना के सचिव प्रल्हाद कोतवाल ने बताया कि कर्मचारियों की विविध प्रलंबित मांगों को लेकर संगठना व्दारा मनपा प्रशासन के साथ अनेक बार पत्र व्यवहार कर आंदोलन किये गए. मनपा प्रशासन की तरफ से अनेक बार चर्चा कर लिखित आश्वासन देकर समय-समय पर आंदोलन स्थगित करवाया गया. दिए गए आश्वासन की पूर्तता अब तक न होने से मनपा के सभी कर्मचारियों में तीव्र असंतोष का वातावरण निर्माण हो गया है. यह बात काफी खेदजनक रहने से मनपा के सभी अधिकारी, कर्मचारी, सफाई कामगार और सेवानिवृत्त कर्मचारियों से चर्चा कर प्रलंबित मांगों को पूर्ण करने की मांग को लेकर 31 जनवरी को लिखित रुप से पत्र देकर मनपा प्रशासन को 14 फरवरी से किए जानेवाले बेमियादी कामबंद आंदोलन के बाबत अवगत किया गया है. गुरुवार 1 फरवरी को सुबह 11 बजे संगठना के पदाधिकारी के साथ मनपा आयुक्त देवीदास पवार की हुई चर्चा में संगठना ने लिखित आश्वासन की पूर्तता न होने की जानकारी दी. मनपा की आर्थिक स्थिति ठीक न रहने की बात कर मांगे पूर्ण करने आयुक्त व्दारा असमर्थता दर्शायी गई. इस कारण अब 14 फरवरी से बेमियादी कामबंद आंदोलन की चेतावनी देकर संगठना के सभी पदाधिकारी कक्ष से बाहर निकल गए. कर्मचारियों ने आंदोलन शुरु होने के पूर्व मांगे पूर्ण करने की मांग की है.