अमरावती

अहिल्यादेवी होलकर विद्यालय में स्वाधीनता दिवस मनाया

आसेगांव पूर्णा/दि.17- अहिल्यादेवी होलकर सार्वजनिक संस्था द्वारा संचालित अहिल्यादेवी होलकर विद्यालय व कनिष्ठ विद्यालय आसेगांव पूर्णा में आजादी का 77 वां महोत्सव बडे ही उत्साह से मनाया गया. कार्यक्रम की अध्यक्षता संस्था के अध्यक्ष डॉ. मेघश्याम करडे ने की. इस अवसर पर प्रमुख अतिथि के रूप में आसेगांव पूर्णा पुलिस थाना के थानेदार राजू सालवे, विशेष अतिथी पुलिस निरीक्षक सतीश प्रधान,सरपंच कांचन रघुवंशी, संस्था की उपाध्यक्ष श्रमिकाताई रैना (करडे), सनीजी रैना, विशेष अतिथी गुजरात के सोहेल सोनी व प्रियंका सोनी, प्राचार्य ज्योती माहोरे आदि मान्यवर उपस्थित थे. सर्वप्रथम विद्यालय के मैदान पर प्रमुख अतिथि सनीजी रैना के हाथों ध्वरोहण हुआ. पश्चात ध्वजपूजन व ध्वजारोहण संस्था के अध्यक्ष डॉ. मेघश्याम करडे के हाथों किया गया. कार्यक्रम दौरान डॉ.मेघश्याम करडे ने कहा कि, आजादी जैसा दूसरा कोई सुख नही. देश की आजादी के लिए कईयों ने बलिदान दिया. उन्होंने स्कूल की प्रगति के बारे में बताया. बाहर ट्यूशन क्लासेस लगाने वाले छात्रों का प्रवेश रद्द किया जाएगा, यह घोषणा की. उन्होंने कहा कि, विद्यालय में सभी शिक्षक कडी मेहनत कर छात्रों से तैयारी करवाते है, फिर बाहर क्लासेस लगाने की जरूरत क्यों है? कार्यक्रम में उपस्थित सभी मान्यवरों ने अपने विचार व्यक्त किए तथा सभी को स्वाधीनता दिवस की शुभकामनाएं दी. कार्यक्रम दौरान छात्रों ने भाषण, देशभक्ति गीत व नृत्य पेश किए. इस अवसर पर बौद्धिक परीक्षा में प्राविण्य प्राप्त छात्रों को पुरस्कार वितरण महाविद्यालय के अध्यक्ष व सरपंच के हाथों किया गया. कार्यक्रम में ग्राम पंचायत सदस्य शोभा शिरभाते, सुनीता खराटे, मुक्ता मानकर सहित सभी शिक्षक, शिक्षकेतर कर्मचारी व ग्रामवासी उपस्थित थे. संचालन स्वाति चौधरी तथा आभार प्रदर्शन सुनिता धवणे ने किया.

Related Articles

Back to top button