अमरावती
मां रेणुका स्कूल ऑफ भातकुली में स्वतंत्रता दिवस मनाया

अमरावती/ दि. 18-श्री विक्रम शैक्षणिक मंडल द्बारा संचालित मां रेणुका स्कूल ऑफ नर्सिंग भातकुली में समान संधी केंद्र अंतर्गत 15 अगस्त को भारत स्वतंत्रता दिन धूमधाम से मनाया. इस समय अतिथि के रूप में मनोहरराव बुध, उनकी पुत्री नेहा बुध ने ध्वजारोहण किया. इस अवसर पर नीलिमा मनोहरराव बुध, एड. गार्गी बुध, फादर नगराले, मेरी सिस्टर आदि उपस्थित थे. कार्यक्रम का संचालन शिल्पा मैडम ने किया. मयरी सिरसाट, चंचल मरकाम, कविता भिलावेकर, सरीना जांभेकर, हर्षदा परतेकी, करीना व गाथा थोरात ने देशभक्ति पे डांस किया. कार्यक्रम मेें कोमल तायडे, दिक्षा इंगले, अचल गुलदे, सानिका किर्दक, प्रांजली सिरसाट आदि छात्राएं उपस्थित थी.