हाजी सैयद अकबर उर्दू स्कूल में मनाया स्वतंत्रता दिवस
मानव विकास मिशन अंतर्गत छात्राओं को साइकिल का वितरण
पातुर/दि.16– लोकहित शिक्षक प्रसारक मंडल पातुर द्बारा संचालित हाजी सैयद अकबर उर्दू स्कूल में स्वतंत्रता दिवस धूमधाम से मनाया गया. संस्था के सीईओ सै. अकबर अब्दुल्ला के हाथों ध्वजारोहण कर तिरंगा ध्वज को सलामी दी गई. इस अवसर पर हाजी सैय्यद खलील की अध्यक्षता में सांस्कृतिक कार्यक्रम का आयोजन किया गया था. जिसमें 1 से 12 तक के विद्यार्थियों ने देशभक्ति पर भाषण व देशभक्ति गीतों की सुंदर प्रस्तुति दी.
स्वतंत्रता समारोह के अवसर पर मौलवी सै. सुजाउद्दीन, अशरफी साहब, हाफीज मोहम्मद अशफाक, हाफीज शेख अनीस प्रमुख रूप से उपस्थित थे. सभी प्रमुख अतिथियों का स्कूल के प्रधानाचार्य शेख नुसरतुल्ला व प्राथमिक शाला के प्रभारी मुख्याध्यापक सैयद साजिद की उपस्थिति में पुष्पगुच्छ प्रदान कर स्वागत किया गया. प्रमुख अतिथियों ने स्वतंत्रता दिवस पर कहा कि विद्यार्थी ही देश का भविष्य है. विद्यार्थियों की सफलता में ही देश की प्रगति की गारंटी है. इस अवसर पर आठवीं की छात्राओं को मानव विकास मिशन अंतर्गत 22 साइकिलों का वितरण किया गया. इस अवसर पर विद्यालय के सभी शिक्षक, शिक्षकेत्तर कर्मचारी, विद्यार्थी व पालक बडी संख्या में उपस्थित थे.