अमरावती

जय हिंद क्रीडा मंडल कार्यालय में मनाया स्वतंत्रता दिवस

निलेश विश्वकर्मा के हस्ते ध्वजारोहण

दि.16 चांदूर रेल्वे स्थानीय जय हिंद क्रीडा मंडल के कार्यालय में स्वतंत्रता का 75 वां वर्धापन दिवस मनाया गया. इस अवसर पर मंडल के संस्थापक अध्यक्ष तथा वंचित बहुजन युवा आघाडी के प्रदेशाध्यक्ष निलेश विश्वकर्मा के हस्ते ध्वजारोहण किया गया. उपस्थितों ने राष्ट्रीय ध्वज को मानवंदना दी.
इस अवसर पर मंडल के संस्थापक अध्यक्ष निलेश विश्वकर्मा ने उपस्थितों को स्वतंत्रता दिवस की शुभकामनाएं दी और देश के प्रति भावना अपने मन में सतत रखने का आवाहन किया. ध्वजारोहण समारोह में उषा मेश्राम, बेबी लांडगे, हिरुबाई मेंढे, अजय राउत, मिथुन खोडके, राहुल मोहोड, प्रेम सुखे, ओंकार भोयर, केशव केने, सतीश विश्वकर्मा, मधुकर चुटे, सुनिल सोनोने, मिथिलेश विश्वकर्मा, मनोहर टिक्कस उपस्थित थे.

Back to top button