अमरावती
रेणुका नर्सिंग स्कुल में मना स्वाधीनता दिवस

अमरावती-/दि.17 श्री विक्रम शैक्षणिक मंडल द्वारा संचालित भातकुली स्थित मां रेणुका स्कुल ऑफ नर्सिंग में बडी धूमधाम के साथ आजादी का अमृत महोत्सव मनाया गया और 15 अगस्त को महापुरूषों की प्रतिमाओं पर माल्यार्पण करने के साथ-साथ ध्वजारोहण किया गया. इस अवसर पर संस्था की सचिव निता मेश्राम सहित सभी प्राध्यापक, शिक्षकेत्तर कर्मचारी तथा नर्सिंग पाठ्यक्रम की छात्राएं बडी संख्या में उपस्थित थे.