अंबानगरी मॉडेल रेल्वे स्टेशन पर स्वतंत्रता दिवस हर्षोल्लास से मनाया
राणा दंपत्ति तथा बडी संख्या में नागरिक उपस्थित थे
अमरावती- दि. 18 स्वतंत्रता के 75 वां अमृत महोत्सव निमित्त 15 अगस्त को अंबानगरी मॉडेल रेल्वे स्टेशन पर अंबानगरी के ज्येष्ठ तथा विविध क्षेत्र के समाजकार्य करनेवाले नागरिको की उपस्थिति में 100 फुट उंचा ध्वजारोहण कार्यक्रम सुबह 7.30 बजे सांसद नवनीत राणा तथा विधायक रविभाउ राणा की उपस्थिति में संपन्न हुआ.
इस अवसर पर पुलिस विभाग, विविध संगठना आदि को गौरवान्वित किया गया. तत्पश्चात बहादूर पूर्व सैनिक कल्याणकारी बहुउद्देशीय संगठन अमरावती के कार्यालय में ध्वजारोहण किया गया. उसके बाद सहभोजन किया गया.
इस अवसर पर बी.एस. राय, प्रदीप गायकवाड, नंद किशोर काले, दीपक वानखडे, गजानन इंगले, सतीश नाईक, राजु दुर्गे, धर्मराज बोरकर, सिध्दार्थ शेंडे, उत्तम डोंगरे, गजानन मेश्राम, नरेन्द्र वानखडे, अरूण गवई, रविन्द्र खोब्रागडे, विजय मेश्राम, पांडुरंग सुर्वे, अशोक बुंदे राजू गोंडाणे, वसंत पाटिल, गजानन शेरेकर, दिपक वानखडे, पुंडलिक कोष्टी, राणे साहेब, सी. बी. चव्हाण, रिठे, अशोक रडके, प्रकाश खंडारे, भागवत, मनोहर पेंडक, भटकर, दीपक पैकीने, सुभाष पाटिल, संतोष मोहोड, मघुकर वानखडे, सुनील बोबडे, जळके, मंगेश पेठेकर, संजय बेलोरे, बालकृष्ण शेंडे आदि पूर्व सैनिक परिवार सहित उपस्थित थे तथा शहीदों की पत्नियां भी उपस्थित थी.