अमरावती

फ्रेन्डस स्कूल में स्वतंत्रता दिवस उत्साह से मनाया

अमरावती-/ दि. 15  फ्रेन्डस स्कूल में स्वतंत्रता दिवस महोत्सव में हाजी नियाज अली ने शान से लहराया तिरंगा. आज 15 अगस्त को स्थानीय फे्रंड्स उर्दू इंग्लिश स्कूल व जुनियर कॉलेज में अध्यक्ष हाजी सै. नियाज अली साहब के करकमलों द्बारा ध्वजा रोहण संपन्न हुआ. इस अवसर पर केक काटकर सभी बच्चों और शिक्षको ने उत्साह बढाया. आजादी के जश्न पर बरसात होेते हुए भी सभी में बहुत उत्साह देखा गया.
इस कार्यक्रम में संस्था के उपाध्यक्ष आ. रउफ आ गफूर, सचिव अंजार परवेज खान, कोषाध्यक्ष नुरूल , तस्लीम खान, अमीन साहेब, शोएब खान, मैनेजिंग डायरेक्टर तनवीर आलम, प्रमुख अतिथि में डॉ. अतीम , पूर्व नगरसेेविका हाफीजा बी उपस्थित थी. कार्यक्रम का आयोजन फ्रेंड्स स्कूल के मुख्याध्यापक साजिद खान , मुख्याध्यापिका नसरीन बानो, इंग्लिश स्कूल की तमन्ना खान, इंग्लिश साइंस कॉलेज के प्राचार्य आबिद पठान ने किया. इस अवसर पर स्कूल के शिक्षक सै. रफत, नदीम मुल्ला, जिया, अनीस काजी, आसिफ बाबू, अस्मा मिस, फरहीन मिस, रूषदा मिस, सभी शिक्षक उपस्थित थे.

Back to top button