अमरावती

ज्ञानमाता हाईस्कूल में हर्षोल्लास से मनाया स्वाधीनता दिवस

अमरावती/दि.15-शहर के ज्ञानमाता हाई स्कूल में आज 76 वां स्वतंत्रता दिवस देशभक्ति की भावना के साथ मनाया गया. इस अवसर पर मुख्य अतिथि के रूप में फादर सिरिएक उपस्थित थे. उनके हाथों सुबह 7.30 बजे ध्वजारोहण किया गया. देशभक्ति की भावना के साथ राष्ट्रगान गाया गया. इसके बाद छात्रों द्वारा सांस्कृतिक नृत्य और देशभक्ति गीत प्रस्तुत किया गया, जिसे अभिभावकों ने खूब सराहा. रेव्ह. फादर सिरिएक ने सभी को अपनी शिक्षा जारी रखने और राष्ट्र के लिए एक संपत्ति बनने के लिए, किसी भी संभव तरीके से राष्ट्रीय विकास का हिस्सा बनने के लिए प्रेरित किया. इस अवसर पर 90 प्रतिशत से अधिक अंक प्राप्त करने वाले पूर्व एसटीडी छात्रों (2022 बैच) को सम्मानित किया गया. एनसीसी कैडेट्स और खेलों में उत्कृष्ट प्रदर्शन करने वाले विद्यार्थियों को भी पुरस्कृत किया गया. कार्यक्रम का समापन राष्ट्रीय गीत वंदे मातरम् से किया गया.

Back to top button