अमरावतीमहाराष्ट्र

पोदार में हर्षोल्लास से मनाया स्वतंत्रता दिन

नन्हे-मुन्हों की प्रस्तुति से उपस्थित हुए भावविभोर

अमरावती/दि.16– स्थानीय पोदार इंटरनैशनल स्कूल में आज स्वाधीनता दिवस का समारोह बडे हर्षोल्लास के साथ मनाया गया. इस अवसर पर एसएमसी सदस्य कृष्णा खंडेलवाल, डॉ. राधिका देशमुख, धनंजय क्षिरसागर व किरण शर्मा विशेष रुप से उपस्थित थे. इस अवसर पर विशेष अतिथियों के हाथों ध्वजारोहण किया गया. जिसके उपरान्त शालाओं के छात्र-छात्राओं ने विभिन्न महापुरुषों की वेशभूषा धारण करते हुए देशभक्ति वाले गीतों पर नृत्य प्रस्तुति दी. जिसके उपरान्त विशेष अतिथियों द्वारा अपने समयोचित विचार व्यक्त करते हुए उपस्थितों को स्वाधीनता दिवस की शुभकामनाएं दी गई.
इस अवसर पर पोदार इंटरनैशनल स्कूल के प्राचार्य सुधीर महाजन ने पोदार ग्रुप में 5 एवं 10 वर्ष का कार्यकाल पूर्ण करने वाले शिक्षकों व कर्मचारियों को सर्टीफिकेट ऑफ लॉयल्टी प्रदान कर सम्मानित किया. कार्यक्रम में संचालन विशाखा सावरकर व तुबा शेख तथा आभार प्रदर्शन उपप्राचार्या अर्चना देशपांडे द्वारा किया गया. आयोजन की सफलता हेतु प्राचार्य सुधीर महाजन के नेतृत्व में वरिष्ठ प्रशासकीय व्यवस्थापक भूषण पथे, अपर्णा शेलके, प्रज्ञा दर्जी, डॉ. आशिष खुले, रोशनी दर्जी, शक्तिस्वरुप गुप्ता, डॉ. आशिष भेटालू, सोनाली गवई, विजेता वानखडे, मुक्ता घुंडियाल, वैशाली बुंदेले, मिनाक्षी राजपूत, संकल्प मोहोड तथा पोदार फैकल्टी द्वारा महत प्रयास किये गये.

Related Articles

Back to top button