अमरावतीमहाराष्ट्र

पोद्दार इंटरनेशनल स्कूल में धूमधाम से मनाया स्वतंत्रता दिवस

‘विकसित भारत सप्ताह’ अंतर्गत विविध स्पर्धाओं का आयोजन

अमरावती/दि.15- बडनेरा रोड स्थित पोद्दार इंटरनेशनल स्कूल में देश का 78 वां स्वतंंत्रता दिवस समारोह धूमधाम से मनाया गया. इस अवसर पर प्रधानाचार्य मनीषा संगर के नेतृत्व में ‘विकसित भारत सप्ताह’ अंतर्गत विद्यालय में विविध स्पर्धाओं का आयोजन किया गया. स्वतंत्रता दिवस समारोह में मुख्य अतिथि के रूप में इंडियन आर्मी के सेवानिवृत अधिकारी धर्मपाल भोजराज मोंडे एवं पीटीए सदस्या सुषमा मोंडे, प्रशासकीय अधिकारी पंकज आकांत उपस्थित थे. इन अतिथियों के हस्ते ध्वजारोहण किया गया.
सर्वप्रथम प्रमुख अतिथियों व प्रधानाचार्य के हस्ते दीप प्रज्वलन किया गया. उसके पश्चात ध्वजारोहण कर राष्ट्रीय ध्वज को सलामी दी गई. समारोह में विद्यालय के सभी शिक्षक, विद्यार्थी, पालक, शिक्षिकेत्तर कर्मचारी उपस्थित थे. इस अवसर पर विद्यार्थियों द्बारा रंगारंग कार्यक्रमों की प्रस्तुति दी गई. जिसमें भाषण, गीत-गायन का समावेश रहा. वहीं समाज जागृति पर विशेष स्क्रीप्ट प्रस्तुत कर विद्यार्थियों ने उपस्थितों को मंत्रमुग्ध किया.
विद्यार्थियों के सर्वांगीण विकास के लिए स्कूल की प्रधानाचार्य मनीषा संगर हमेशा तत्पर रहती है. उनके नेतृत्व में ‘विकसित भारत सप्ताह अंतर्गत’ विविध स्पर्धाओं का आयोजन किया गया था. जिसमें कक्षा 8 से 10 के विद्यार्थियों के लिए ‘ एक भारत श्रेष्ठ भारत ’ इस विषय पर निबंध स्पर्धा, कक्षा 1 से 4 तक के विद्यार्थियों के लिए देशभक्ति गीत गायन स्पर्धा, महान नेता पोशाक स्पर्धा देशभक्ति पर नृत्य स्पर्धा, कक्षा 5 से 7 के विद्यार्थियों के लिए देशभक्ति व वकृत्व स्पर्धा, चित्रकला स्पर्धा का आयोजन किया गया था. स्वतंत्रता दिवस समारोह के दौरान मुख्य अतिथियों व प्रधानाचार्य के हस्ते स्पर्धा के विजेताओं को प्रमाणपत्र प्रदान किए. समारेाह का संचालन कक्षा 10 की छात्रा तनवी इंगोले, नित्यप्रिया नागे ने किया तथा आभार श्रीपदा श्रीलास्या ने माना.

Related Articles

Back to top button