अमरावतीमहाराष्ट्र
जिला मध्यवर्ती सहकारी बैंक में स्वतंत्रता दिवस समारोह
उपाध्यक्ष अभिजीत ढेपे के हाथों ध्वजारोहण

अमरावती/दि.16– स्वतंत्रता दिवस समारोह सभी तरफ धूमधाम से मनाया जाता रहते अमरावती जिला मध्यवर्ती सहकारी बैंक में भी स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर बैंक अध्यक्ष विधायक बच्चू कडू के मार्गदर्शन में उपाध्यक्ष अभिजीत ढेपे के हाथों ध्वजारोहण किया गया. इस अवसर पर स्वतंत्रता दिवस की सभी को शुभेच्छा दी गई.
इस कार्यक्रम में बैंक के संचालक आनंद काले, जयप्रकाश पटेल, मुख्य कार्यकारी अधिकारी राजेंद्र बकाल, संजय इंगले, संजय जवंजाल, किशोर काकडे, नितिन दामले, वीरेंद्र झोरे आदि सहित बैंक के अधिकारी व कर्मचारी बडी संख्या में उपस्थित थे.