विद्याभारती माध्यमिक विद्यालय में मनाया स्वतंत्रता दिवस
अमरावती/दि.16 – स्थानीय पत्रकार कॉलोनी स्थित विद्याभारती माध्यमिक विद्यालय व प्री-प्रायमरी तथा प्रायमरी इंग्लिश स्कूल में देश का 75 वां स्वतंत्रता दिवस मनाया गया. इस अवसर पर प्रमुख अतिथि के रुप में विद्याभारती शैक्षणिक मंडल के कोषाध्यक्ष रोडे, कार्यकारी सदस्य विजयसिंह शेखावत, पार्षद अनिल माधोगडिया, विद्यालय के पूर्व प्राध्यापक प्रतापसिंह शेखावत उपस्थित थे. सर्वप्रथम उपस्थित मान्यवरों के हस्ते राष्ट्रपिता महात्मा गांधी, डॉ. बाबासाहब आंबेडकर की प्रतिमा को पुष्पमाला अर्पित की गई. उसके पश्चात विद्याभारती शैक्षणिक मंडल के कोषाध्यक्ष रोडे ने ध्वजारोहण कर राष्ट्रध्वज को मानवंदना दी.
स्वतंत्रता दिवस समारोह को सफल बनाने हेतु मुख्याध्यापक एस.बी. राजपूत, इंग्लिश स्कूल की मुख्याध्यापिका गौपाल मेडम, पर्यवेक्षक एस.जे. सोनपरोते, वरिष्ठ शिक्षक आर.पी. टवले, एस.आर.कडू, एस.एम. मोहोड, एस.एस. यादव, एस.डी. मालवे, ए.पी. यादव, पी.जे. उभालकर, एस.एम.अढाऊ, डी.जी. चवरे, आर.एन. ठाकूर, डी.जी. शर्मा, एल.आर. नरेटे, विलास पाटिल, लुईस सर, सावरा मेडम, साऊलकर मेडम, कोल्हटकर मेडम, तापरे मेडम, इखार मेडम, निबांलकर मेडम, मेन मेडम, पाली मेडम, तायडे मेडम, पडवार मेडम, बोरकर मेडम तथा कर्मचारियों ने अथक प्रयास किए.