अमरावतीमहाराष्ट्रमुख्य समाचार

स्वाधीनता दिवस या गणतंत्र दिवस?

कई शालाओें ने किया राष्ट्रीय पर्व का गलत उल्लेख

अमरावती /दि.15- आज जब पूरा देश अपनी आजादी की 77 वीं वर्षगांठ मना रहा था. जिसके उपलक्ष्य में सभी शिक्षा संस्थाओं में ध्वजारोहण के कार्यक्रम आयोजित किये गये थे. जिससे अमरावती शहर व जिले की शालाएं व कनिष्ठ महाविद्यालय भी अछूते नहीं थे. जिनके द्वारा ध्वजारोहण कार्यक्रम पश्चात अखबारों को अपनी शिक्षा सस्थाओं में आयोजित हुए कार्यक्रम की खबरें फोटो सहित भेजी गई, लेकिन हैरत वाली बात रही कि, कुछ शिक्षा संस्थाओं ने आज सुबह अपनी शालाओं व महाविद्यालयों में देश का 78 वां गणतंत्र दिवस मनाये जाने की खबर का प्रेस नोट भेजा. ऐसे में इस बात को लेकर हैरत जतायी जा सकती है कि, नई पीढी को देश की आजादी का महत्व बताने की जिम्मेदारी रखने वाले शिक्षकों को ही अगर स्वाधीनता दिवस व गणतंत्र दिवस के बीच रहने वाला फर्क नहीं पता है, तो वे अपने विद्यार्थियों को इस बारे में क्या ही सिखाते और पढाते होंगे.
इस खबर के साथ हम जानबुझकर गणतंत्र दिवस वाली प्रेस नोट भेजने वाले शिक्षा संस्थाओं के नामों का उल्लेख नहीं कर रहे. परंतु उम्मीद की जा सकती है कि, सभी शिक्षा संस्थाएं इस गलती को बेहद गंभीरता से लेंगी और भविष्य में इस तरह की अक्षम्य गलती दोबारा कभी इसी शिक्षा संस्था द्वारा दोहराई नहीं जाएगी.

Related Articles

Back to top button