अमरावतीमहाराष्ट्रमुख्य समाचार

15 को रिम्स अस्पताल में मनेगा स्वतंत्रता दिवस

भव्य रक्तदान शिविर का होगा आयोजन

* अवयवदान कार्ड का विमोचन भी आयोजित
अमरावती/दि.13 – स्थानीय बडनेरा रोड पर स्थित प्रसिद्ध रीम्स हॉस्पिटल में 15 अगस्त को सुबह 7.30 बजे अमरावती के प्रतिष्ठित व्यक्तित्व एवं पूर्व पालकमंत्री जगदीश गुप्ता द्वारा ध्वजारोहण किया जाएगा और स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर हर साल की तरह इस साल भी भव्य रक्तदान शिविर का आयोजन किया गया है. साथ ही रिम्स हॉस्पिटल को हाल ही में किडनी डोनेशन और ट्रांसप्लांट करने की मंजूरी भी मिल गई है. ऐसे में 15 अगस्त स्वाधीनता दिवस और 13 अगस्त राष्ट्रीय दान दिवस के समन्वय में अवयव दान कार्ड का विमोचन रक्तदान समिति के महेंद्र भूतड़ा और सामाजिक कार्यकर्ता गोविंद कासट द्वारा लॉन्च किया जाएगा.
इसके साथ ही इस अवसर पर शहर के कुछ अंगदाताओं को गणमान्य व्यक्तियों द्वारा सम्मानित किया जाएगा. इसका मुख्य उद्देश्य समाज में अंगदान को लेकर फैली भ्रांतियों को दूर करना और जनजागरूकता पैदा करना है. यह समझना हर किसी के लिए जरूरी है कि अंगदान करके भी कोई व्यक्ति स्वस्थ जीवन जी सकता है. रिम्स अस्पताल पश्चिम विदर्भ का पहला निजी अस्पताल है जहां यह सुविधा शुरू की गई है. रिम्स अस्पताल के प्रयासों की बदौलत भविष्य में कई लोगों को बचाया जा सकेगा. जो मरीज ब्रेन डेड हैं, ऐसे मरीज़ों के अंगों को उनके परिजनों की अनुमति से दान किया जा सकता है और नए रूप में अंगदान कर वे अपने प्रियजनों की जान बचा सकते हैं.

Related Articles

Back to top button