अमरावतीविदर्भ

विद्यार्थियों के बिना स्वतंत्रता दिन मनाया जायेगा

सोशल डिस्टेसिंग तथा मॉस्क का उपयोग अनिवार्य

  • शिक्षाधिकारी के निर्देश

प्रतिनिधि/दि.१३

अमरावती – कोरोना के संक्रमण के कारण इस बार शाला में विद्यार्थियों के बिना स्वतंत्रता दिन का ७८ वा वर्धापन दिन मनाया जायेगा. अत्यंत साधारण तरीके से ध्वजारोहण करने के संबंध में मार्गदर्शक सूचना शिक्षा विभाग की ओर से जारी की गई है. १५ अगस्त को स्वतंत्रता दिन शालेय स्तर पर विद्यार्थियों के कार्यक्रम का आयोजन नहीं किया जा सकता. किंतु विद्यार्थियों के मन में देश के प्रति आस्था, प्रेम निर्माण होने के लिए ऑनलाईन वृक्षारोपण, वादविवाद स्पर्धा, प्रश्न मंजुषा, देशभक्ति पर गीत, निबंध स्पर्धा, कविता स्पर्धा का आयोजन की सूचना दी है तथा ऑनलाईन तरीके से ही विद्यार्थियों के देशभक्ति पर गीत, भाषण आयोजित करने के संबंध में बीईओ ने पत्र द्वारा मुख्याध्यापको को सूचित किया है. इस वर्ष स्वतंत्रता दिवस पर विद्यार्थियों को शाला में न बुलाए, ऐसा निर्देश शिक्षाधिकारी प्रिया देशमुख ने दिया है.

  • ध्वजारोहण ८.३५ बजे से पूर्व ही होगा

प्राथमिक शाला में ध्वजारोहण सुबह ८.३५ से पूर्व ही होगा. ध्वजारोहण में मुख्याध्यापक, शिक्षक, शाला समिति के सदस्य, अध्यक्ष उपस्थित रहेंगे. सोशल डिस्टेंसिंग का पालन तथा मास्क का उपयोग करना अनिवार्य रहेगा. कोरोना का प्रभाव रोकने के लिए नियम का पालन करना पडेगा, ऐसा शिक्षाधिकाकारी ने बताया

Related Articles

Back to top button