अमरावतीमुख्य समाचार

स्वतंत्रतावीर अजाबराव काले विद्यालय में ही तिरंगे का अपमान

मेलघाट में फटा हुआ ध्वज लहराया

चिखलदरा/दि.26 – मेलघाट के चूरणी स्थित स्वतंत्रतावीर अजाबराव काले कनिष्ठ महाविद्यालय में 26 जनवरी गणतंत्र दिवस के अवसर पर मुख्याध्यापक ने फटा और मटमैला तिरंगा झंडा लहराकर तिरंगे का अपमान किया. इस बारे में सरपंच व गांववासियों ने यहां का पंचनामा कर भारतीय ध्वज संहिता के अनुसार कार्रवाई करने की मांग जिला प्रशासन से की है. स्वयं स्वतंत्रतावीर के नाम से रहने वाले स्कूल के मुख्याध्यापक, शिक्षकों के लापरवाहीपूर्वक कामकाज को लेकर तहसील में खलबली मच गई है.
मेलघाट के दुर्गम व अतिदुर्गम आदिवासी बहुल क्षेत्र में रहने वाले स्वतंत्रतावीर अजाबराव काले कनिष्ठ महाविद्यालय में आज 26 जनवरी गणतंत्र दिवस का कार्यक्रम आयोजित किया गया. कार्यक्रम की पूरी तैयारी होने के बाद मटमैला फटा-गला छेदयुक्त तिरंगा झंडा लहराया गया, ऐसी जानकारी गांववासियों को मिलते ही सरपंच नारायणनंदा चिमोटे, उप सरपंच आशीष टाले, सदस्य रविकुमार सेमलकर, ग्राम सेवक अमरदीप तुरकाने, विनोद हरसुले, रुपेश भक्ते, सुमीत चावरे, अरविंद टाले, विनोद अलोकार, रघुनाथ रेचे आदि गांववासी बडी संख्या में उस महाविद्यालय पहुंचे. वहां का पंचनामा कर जिलाधिकारी समेत प्रशासन को स्कूल के मुख्याध्यापक समेत संबंधितों के खिलाफ कार्रवाई करने की मांग की गई. इस बारे में मुख्याध्यापक रविंद्र लहाने के मोबाइल पर संपर्क साधने पर उन्होंने प्रतिसाद नहीं दिया, ऐसी जानकारी चूरणी ग्राम पंचायत के सचिव अमरदीप तुरकाने ने दी.

Related Articles

Back to top button