अमरावतीमहाराष्ट्र

निर्दलीय प्रत्याशी अनंता इंगले का डॉ. सुनील देशमुख को समर्थन

चुनाव-प्रचार में पूरी ताकत के साथ सहयोग का दिया वचन

अमरावती/दि.4– विधानसभा चुनाव हेतु अमरावती निर्वाचन क्षेत्र से निर्दलीय प्रत्याशी के तौर पर नामांकन दायर करने वाले अनंता रामदास इंगले ने नामांकन वापसी का समय समाप्त होने से पहले ही महाविकास आघाडी की ओर से कांग्रेस के प्रत्याशी रहने वाले डॉ. सुनील देशमुख को अपना समर्थन देते हुए अपनी दावेदारी पीछे लेने की घोषणा की है. साथ ही उन्होंने डॉ. सुनील देशमुख को अपना समर्थन पत्र देते हुए चुनाव-प्रचार डॉ. सुनील देशमुख के पत्र में पूरी ताकत के साथ काम करने का अभिवचन भी दिया.
कांग्रेस प्रत्याशी डॉ. सुनील देशमुख के समर्थन में अपनी दावेदारी पीछे लेने की घोषणा करते हुए अनंता इंगले ने कहा कि, इस विधानसभा चुनाव में बहुजन दलित व बौद्ध समाजबंधुओं के वोटों का बंटवारा न हो तथा धर्मनिरपेक्ष रहने वाली कांग्रेस व महाविकास आघाडी की ताकत बढे, इस बात को ध्यान में रखते हुए उन्होंने अपनी दावेदारी पीछे लेकर डॉ. सुनील देशमुख की दावेदारी को समर्थन देने का निर्णय लिया है. इस समय कांग्रेस प्रत्याशी डॉ. सुनील देशमुख ने अपने पक्ष में दावेदारी पीछे लेने वाले अनंता इंगले का पुष्पगुच्छ लेकर उनके प्रति आभार ज्ञापित किया.
इस समय कांग्रेस शहराध्यक्ष बबलू शेखावत, पूर्व महापौर विलास इंगोल, स्वराज्य संगठन के अध्यक्ष अमोल इंगले भी प्रमुख रुप से उपस्थित थे. अनंता इंगले द्वारा दिये गये समर्थन के चले डॉ. सुनील देशमुख की बहुजन, दलित व बौद्ध समाज में स्थिति काफी हद तक मजबूत हुई है.

Related Articles

Back to top button