अमरावतीमहाराष्ट्र

निर्दलीय प्रत्याशी विक्रम ठाकरे का महाविकास आघाडी पर हल्लाबोल

मविआ के उम्मीदवार को बताया जबरन थोपा हुआ उम्मीदवार

मोर्शी/दि.10-निर्दलीय उम्मीदवार विक्रम ठाकरे ने महाविकास आघाडी पर हल्लाबोल किया है. उन्होंने मविआ का उम्मीदवार आम मतदाताओं पर थोपा हुआ उम्मीदवार है, ऐसा कहकर व्यक्तिगत स्तर पर जाकर गंदे आलोचकों को उनकी जगह दिखाने की अपील की. इस बार उन्होंने मैदान में विपक्षी उम्मीदवारों की जमकर खबर ली.
मोर्शी विधानसभा निर्वाचन क्षेत्र के निर्दलीय उम्मीदवार के रूप में चुनाव लड रहे विक्रम नरेशचंद्र ठाकरे की रिद्धपुर में सभा आयोजित की गई थी. इस अवसर पर अपनी भूमिका रखते हुए विक्रम ठाकरे ने रिद्धपुर को कीर्तिवंत तीर्थस्थल बताया. इसके लिए रिद्धपुर नगरी का सर्वांगीण विकास करने का संकल्प भी उन्होंने इस समय व्यक्त किया. चारगढ प्रकल्प का पानी खेतों में सिंचाई के लिए नहर द्वारा किसानों के खेत तक लाना, दाभेरी वनपरिक्षेत्र में कम्पाउंड का निर्माण करना, ताकि वन्यजीवों से फसल की सुरक्षा हो सके, रिद्धपुर में स्पर्धा परीक्षा अभ्यासिका निर्मिती, युवाओं को व्यवसायिक अवसर उपलब्ध कराने के लिए व्यापार संकुल की निर्मिती और महिलाओं के लिए व्यवसाय के अवसर उपलब्ध कराने का मानस भी विक्रम ठाकरे ने इस समय व्यक्त किया. सभा में पूर्व विधायक नरेशचंद्र ठाकरे का भाषण विरोधियों की पोल-खोल करनेवाला था. कांग्रेस यह एक विचारधारा होकर इन विचारों को दूषित करनेवालों को अलग कर सर्व समावेशक विचारधारा लेकर चलनेवाले उम्मीदवार को ही समर्थन देने का आह्वान विक्रम ठाकरे ने किया. इस अवसर पर अब्दुल नईम, रमाकांत कोंडे, चंदन राऊत ने अपने विचार व्यक्त किए. सभाा में रिद्धपुर और परिसर के हजारों समर्थकों की उपस्थिति रही.

Related Articles

Back to top button