अमरावतीमहाराष्ट्र

प्रचार पोस्टरों में बालासाहब की फोटो का उपयोग कर भ्रमित कर रहे निर्दलीय प्रत्याशी

वीबीए की अधिकृत उम्मीदवार लिना ढोले पाटील का पत्रवार्ता में आरोप

अमरावती/दि.7– विधानसभा चुनाव के दौरान 37 बडनेरा निर्वाचन क्षेत्र में खडे एक निर्दलीय उम्मीदवार व्दारा वंचित बहुजन आघाडी के सर्वेसर्वा एड. बालासाहब उर्फ प्रकाश आंबेडकर की फोटो का अपने प्रचार पोस्टरों में उपयोग कर मतदाताओं को भ्रमित करने का कार्य करने का आरोप वंचित बहुजन आघाडी से बडनेरा की अधिकृत उम्मीदवार लिना घनश्याम ढोले पाटील ने आज मराठी पत्रकार भवन में आयोजित पत्रवार्ता के दौरान लगाया है. इस समय उनके साथ वीबीए के अमरावती पूर्व जिलाध्यक्ष राहुल मेश्राम भी उपस्थित थे.
स्थानीय वॉलकट कम्पाऊंड स्थित मराठी पत्रकार भवन में आज गुरुवार दोपहर को आयोजित पत्रवार्ता के दौरान वंचित बहुजन आघाडी से बडनेरा की अधिकृत उम्मीदवार लिना घनश्याम ढोले पाटील ने पत्रकारों को बताया कि बडनेरा निर्वाचन क्षेत्र में एक निर्दलीय उम्मीदवार व्दारा एड. प्रकाश उर्फ बालासाहब आंबेडकर की फोटो अपने प्रचार पोस्टरों व पॉम्पलेट में इस्तेमाल कर बडनेरा निर्वाचन क्षेत्र के मतदाताओं को भ्रमित कर रहे है. मैं वंचित की अधिकृत उम्मीदवार हुं. इसलिए जनता से अपील करती हुं की कोई भी अन्य व्यक्ति वंचित से संलग्नित नहीं है. इस लिए वंचित आघाडी के नाम पर अन्य किसी से भ्रमित न होने का आवाहन भी इस समय लिना ढोले पाटील ने किया है. ढोले ने पत्रवार्ता में आगे बताया कि हमने इस बात की शिकायत पार्टी प्रमुख बालासाहब से की है, मगर उनकी तबीयत ठीक न होने के कारण उन्होंने अभी कोई जवाब नहीं दिया. हम आरक्षण के मुद्दे और शिक्षा का स्तर बढाने तथा बडनेरा के विकास के मुद्दे पर बालासाहब के मार्गदर्शन में चुनाव लड रहे है. इसलिए हमारे साथ बडनेरा की जनता का साथ होने का दावा भी ढोले ने किया है.
जिले में नहीं पार्टी विद्रोह
पत्रवार्ता के दौरान वंचित बहुजन आघाडी के अमरावती पूर्व अध्यक्ष तथा अमरावती निर्वाचन क्षेत्र के उम्मीदवार राहुल मेश्राम ने बताया कि पार्टी में नांदगांव तहसील के एक व्यक्ति ने पार्टी से विद्रोह किया था. जिस पर निलबंन की कार्रवाई की जा चुकी है. वैसे भी जिले में वंचित में बंडखोरी का प्रमाण नहीं है. हम बालासाहब के मार्गदर्शन में शिक्षा का स्तर बढाने, शिक्षा का निजी करण रोकने और विकास के मुद्दे पर चुनाव लडने की बात मेश्राम ने कही.

Related Articles

Back to top button