अमरावती

परीक्षा संचालन हेतु स्वतंत्र समिति

शीतकालीन परीक्षाओं की तैयारियां शुरू

  • कुलगुरू देंगे अंतिम मान्यता

अमरावती/दि.9 – विद्यापीठ अनुदान आयोग तथा राज्य सरकार की ओर से परीक्षाओं को लेकर फिलहाल कोई गाईडलाईन जारी नहीं की गई है. ऐसे में संत गाडगेबाबा अमरावती विद्यापीठ द्वारा शीतकालीन-2020 की परीक्षा आयोजीत करने हेतु स्वतंत्र समिती गठित करने का निर्णय लिया गया है. इस हेतु कुलगुरू डॉ. मुरलीधर चांदेकर द्वारा 6 सदस्यीय समिती को अंतिम मान्यता दी जायेगी, ऐसी जानकारी है.
उल्लेखनीय है कि, इन दिनों कई महाविद्यालयों में ऑनलाईन अध्ययन शुरू है और हाल ही में अंतिम वर्ष व अंतिम सत्र की परीक्षा एवं परिणाम की प्रक्रिया पूर्ण हुई है. जिसके बाद अब शीतकालीन-2020 की परीक्षा ली जानी है. ऐसे में परीक्षा के स्वरूप, नियोजन व प्रणाली को निश्चित करने हेतु 6 सदस्यीय समिति का गठन किया जाना है. इस हेतु कुलगुरू के समक्ष समिति को मंजूरी देने हेतु फाईल भेजी गयी है. वहीं दूसरी ओर परीक्षा विभाग द्वारा इस समिती की 11 जनवरी को ऑनलाईन बैठक आयोजीत की गई है. जिसमें परीक्षा संचालन के संदर्भ में चर्चा करते हुए आवश्यक निर्णय लिये जाने के संकेत मिल रहे है. शीतकालीन-2020 परीक्षा के लिए गठित समिती हेतु परीक्षा मंडल, विद्वत परिषद एवं व्यवस्थापन परिषद की मान्यता ली जानी है. इस दौरान राज्य सरकार व यूजीसी की ओर से परीक्षा संबंधी गाईडलाईन प्राप्त होने पर उस अनुसार परीक्षाओं का संचालन किया जायेगा.

3900 पेपर व 196 पाठ्यक्रमों का होगा समावेश

शीतकालीन-2020 की परीक्षा में कुल 2.50 लाख नियमित विद्यार्थी शामिल होंगे. जिसमें 3900 पेपर एवं 196 पाठ्यक्रमों की परीक्षा का नियोजन किया जायेगा. इसमें पहले, तीसरे, पांचवे, सातवे तथा नौ वे सत्र के विद्यार्थियों की परीक्षा ली जायेगी. इसी तरह बैकलॉगवाले 1 लाख 35 हजार विद्यार्थियों द्वारा दूसरे, चौथे, छठवें तथा आठवे सत्र की परीक्षा ली जायेगी. समिति द्वारा परीक्षा का स्वरूप निश्चित किये जाते ही प्रशासन द्वारा उस लिहाज से तैयारियां की जायेगी.

मार्च में होगी शीतकालीन परीक्षा

शीतकालीन परीक्षाओं का नियोजन आगामी मार्च-2021 में करने का प्रयास शुरू है. समिति गठन का निर्णय होते ही परीक्षा आवेदन स्वीकारने, प्रात्यक्षिक व लिखित परीक्षा, मूल्यांकन एवं परिणाम की तारीख घोषित की जायेगी, ऐसी जानकारी विवि सूत्रों द्वारा दी गई है.

  • शीतकालीन परीक्षाओं के संचालन हेतु समिति गठित करने की प्रक्रिया अपने अंतिम चरण में है. इसे कुलगुरू की मान्यता प्राप्त होते ही इस विषय को परीक्षा मंडल, विद्वत परिषद, व्यवस्थापन परिषद के सामने रखा जायेगा. मार्च माह में परीक्षा लेने का नियोजन किया जा रहा है.
    – डॉ. हेमंत देशमुख
    संचालक, परीक्षा व मूल्यांकन मंडल

Related Articles

Back to top button