अमरावती

महिलाओं के लिए स्वतंत्र कोरोना जांच केंद्र स्थापित किए जाए

शहर महिला कांगे्रस कमेटी अध्यक्षा सविता काले की मांग

वरुड प्रतिनिधि/दि.८कोरोना महामारी के बढते हुए संक्रमण को देखते हुए महिलाओं के लिए स्वतंत्र कोरोना जांच केंद्र स्थापित किए जाए ऐसी मांग वरुड शहर कांग्रेस कमेटी महिला मोर्चा अध्यक्ष सविता काले ने की है. इस संदर्भ में सविता काले ने प्रेस विज्ञप्ती द्बारा कहा कि दिनों दिन कोरोना का संक्रमण बढता ही जा रहा है. वरुड शहर में महिला व पुरुषों की कोरोना जांच एक साथ की जा रही है. इसमें बहुत सी महिलाओं की इच्छा न रहते हुए उन्हें जांच करवानी पड रही है.
महिलाएं गृहणी होने की वजह से वे परिवार के सभी सदस्यों के संपर्क में रहती है. जिसके चलते महिलाओ की जांच करना आवश्यक है. महिलाओं के लिए नगरपालिका अथवा स्वास्थ्य विभाग स्वतंत्र कोरोना जांच केंद्र स्थापित करें या फिर अलग जांच शिविर का आयोजन करें ऐसी मांग शहर कांग्रेस कमेटी महिला मोर्चा अध्यक्षा सविता काले ने प्रेस विज्ञप्ती द्बारा स्वास्थ्य विभाग व नगरपालिका से की है.

Back to top button