अमरावती

स्वतंत्रता दिन उत्साह से मनाया

अमरावती- दि.16 स्थानीय जयस्तंभ चौक स्थित दवा बाजार के करीब मेडिकल शिव कामगार सेना द्वारा अमृत महोत्सवी स्वतंत्रता दिन उत्साह के साथ मनाया गया. इस समय तिरंगा झंडा को नमन कर राष्ट्रगीत के साथ कार्यक्रम संपन्न हुआ.
इस अवसर पर केमिस्ट एंड ड्रगिस्ट के अध्यक्ष सौरभ मालानी, सचिव प्रमोद भारतीय,संजय शेलके,नानवाणी,नाथानी,उमेश कोठारी, कामगार सेना के अध्यक्ष सुधाकर ठेंगरे,दीपक भालचक्र,हितेश खंदेडिया,मनोज कसर,सदानंद केतकर,अनिल वानखडे,इरफान बंदुकिया,विठोबा मेहरे,शेवतकर,अनिल महाराज,ओंकार मते, पोफले,गोपी भाऊ, योगेश शर्मा व कामगार बंधु उपस्थित थे.

Back to top button