अमरावती

कृषि महोत्सव में खडे अनाज के लिए स्वतंत्र विभाग

सायंसकोर मैदान पर 1 से 5 मार्च तक जिलास्तरीय कृषि महोत्सव

अमरावती/दि.22- आंतरराष्ट्रीय पौष्टिक खडे अनाज की थीम लेकर इस बार का जिलास्तरीय कृषि महोत्सव आगामी 1 से 5 मार्च तक सायंसकोर मैदान पर आयोजित किया गया है. कोरोनाकाल के बाद पहली बार यह महोत्सव होता रहने से कृषि व विविध विभाग, महामंडल और संस्था की तरफ से जोरशोर से तैयारी की जा रही है.
महोत्सव की पूर्व तैयारी बाबत जिला अधीक्षक कृषि अधिकारी अनिल खर्चान की अध्यक्षता में उनके कक्ष में आज बैठक हुई. आत्मा की प्रकल्प संचालक अर्चना निस्ताने, उमेद के जिला समन्वयक सचिन देशमुख समेत कृषि व अन्य अनेक विभाग के अधिकारी, कृषि महाविद्यालय, कृषि विज्ञान केंद्र, स्वयंसेवी संस्था के प्रतिनिधि इस बैठक में उपस्थित थे. अनिल खर्चान ने कहा कि, लगातार पांच दिन चलने वाले इस महोत्सव का शुभारंभ 1 मार्च को सुबह 11 बजे होगा. शुभारंभ अवसर पर पालकमंत्री समेत विविध मान्यवर उपस्थित रहेंगे. आंतरराष्ट्रीय पौष्टिक खडा अनाज वर्ष निमित्त महोत्सव में खडे अनाज का महत्व बताने पर जोर दिया जाएगा. महोत्सव में विविध विभाग, महामंडल, कृषि विज्ञान केंद्र, बचत समूह, किसान उत्पादक कंपनियां, स्वयं सहायता समूह आदि के लिए 200 कक्ष उपलब्ध कर दिए जाने वाले है. इसमें विविध शासकीय विभाग के योजनाओं की जानकारी देने वाले 40 कक्ष उपलब्ध रहेंगे.
कृषि सिंचन व तकनीकी ज्ञान बाबत अनेक कक्ष
कृषि सिंचन व तकनीकी ज्ञान विषय पर 30 कक्षों का इस महोत्सव में समावेश है. इसी तरह कृषि निविष्ठा के 30 कक्ष रहेंगे. अनाज महोत्सव का भी आयोजन किया गया है. इसके लिए 20 कक्ष रहेंगे. गृहोपयोगी वस्तु के 40 कक्ष, खाद्य पदार्थ के 40 कक्ष उपलब्ध रहेंगे. किसान बंधुओं को विविध विषयों पर मार्गदर्शन मिलने के लिए विशेषज्ञों की उपस्थिति में हर दिन कार्यशाला एवं चर्चासत्र लिए जाएंगे. इसमें खडा अनाज, प्राकृतिक खेती, गट खेती, खेतिपूरक व्यवसाय, पशु संवर्धन, रेशीम, मत्स्य खेती आदि विविध विषय पर विशेषज्ञों का मार्गदर्शन मिलेगा. इस निमित्त विविध स्पर्धा का आयोजन भी किया जाने वाला है. इस महोत्सव को सफल बनाने के लिए सभी विभाग तथा संस्थाओं को सहयोग करने का आवाहन खर्चान ने किया है.

Related Articles

Back to top button