हमारी किसानों व मेहनतकशों की स्वतंत्र आघाडी
तीसरे मोर्चें को लेकर बोले विधायक बच्चू कडू
अमरावती/दि.11 – आगामी विधानसभा चुनाव को लेकर अभी से राजनीतिक धामधूम शुरु हो गई है तथा राज्य में तीसरा मोर्चा गठित करने के प्रयास भी शुरु हो गये है. जिसे लेकर प्रहार जनशक्ति पार्टी के अध्यक्ष व विधायक बच्चू कडू, राज्य संगठन के अध्यक्ष व पूर्व सांसद संभाजी राजे तथा स्वाभिमानी संगठन के रविकांत तुपकर के बीच प्राथमिक चर्चा होने की जानकारी है. वहीं इस संदर्भ में मीडिया के समक्ष अपनी प्रतिक्रिया देते हुए विधायक बच्चू कडू ने स्पष्ट किया कि, यह कोई तीसरी आघाडी नहीं रहेगी. बल्कि यह किसानों, खेतीहर मजदूरों व मेहनतकशों की स्वतंत्र आघाडी रह सकती है.
बता दें कि, विधायक बच्चू कडू इस समय राज्य की महायुति सरकार में घटक दल के तौर पर शामिल है. लेकिन इसके बावजूद वे कई मुद्दों को लेकर सरकार के प्रति अपनी नाराजगी जताते रहते है. विधान मंडल के जारी पावस सत्र के दौरान भी विधायक बच्चू कडू ने विधानसभा में कई बार अपनी ही सरकार को घेरने का काम किया है. वहीं इससे पहले विधायक बच्चू कडू राज्य की महाविकास आघाडी सरकार में शामिल रहने के साथ ही राज्यमंत्री भी हुआ करते थे और अब वे आगामी विधानसभा चुनाव के लिए अपना तीसरा रास्ता चुनने का प्रयास कर रहे है.