अमरावतीविदर्भ

महामारी जैसे संक्रामक बीमारियों से निपटने के लिए स्थापित करेंगे स्वतंत्र अस्पताल

पालकमंत्री एड. यशोमति ठाकुर की जानकारी

अमरावतीप्रतिनिधि/दि.१३ – महामारी जैसी बीमारियों से निपटने के लिए स्वतंत्र रुप से अस्पताल खोले जाने का सरकार का नियोजन है. इसके अंतर्गत प्रत्येक जिले में एक अस्पताल स्थापित किया जाएगा. यह जानकारी महिला व बालविकास मंत्री जिले के पालकमंत्री एड. यशोमति ठाकुर ने दी. पालकमंत्री ठाकुर ने कहा कि, कोरोना की विपदा संपूर्ण विश्व के लिए नई थी जिसके चलते सरकार ने तत्काल उपाय योजनाएं करना शुरु कर स्वतंत्र कोविड अस्पताल प्रत्येक जिले स्थापित किए है. अमरावती जिले में काफी कम अवधि में जिला कोविड अस्पताल स्थापित किए गए है. तहसील स्तर पर कोविड अस्पताल व हेल्थ सेंटर भी क्रियान्वित किया गया है. स्थानिय स्तर पर टेस्टिंग की सुविधा उलब्ध हो इसके लिए कोरोना जांच रिपोर्ट जल्द से जल्द मिलनी चाहिए. व प्रतिबंधात्मक उपाय योजना को गति मिल सके इसके लिए संत गाडगेबाबा अमरावती विद्यापीठ में लैब क्रियान्वित की गई है. इसके अलावा एंटीजंट टेस्ट की सुविधा भी जगह-जगह उपलब्ध कराकर दी गई है. प्लाज्मा यंत्रणा भी क्रियान्वित की गई है. विविध महामारी से संबंधित बीमारियों  पर नियंत्रण पाने के लिए स्वतंत्र व्यवस्था स्थापित करने का सरकार का नियोजन है जल्द ही इस पर कार्रवाई की जाएगी. ट्रेसिंग, टे्रकिंग और टेस्टिंग को बडे पैमाने पर करने की सूचनाए दी गई है. पालकमंत्री ने कहा कि, कोरोना का टीका अब तक उपलब्ध नहीं  हो पाया है इसलिए वर्तमान घडी में मास्क, सोशल डिस्टेंसिंग यह ही दवा और टीका का काम कर रही है. इसे लेकर लगातार जनजागृति होना भी जरुरी है. इन बातों का कडाई से पालन किया गया तो अनलॉक की प्रक्रिया और भी सरल और तीव्रता से होगी. कोरोना से निपटने के लिए प्रभावी योजनाए करने के लिए निधि की कमी नहीं पडने दी जाएगी.

Related Articles

Back to top button