अमरावती

स्नातकों पर हो रहेअन्याय को रोकने निर्दलीय चुनावी मैदान में

पत्र-परिषद में श्याम प्रजापति की घोषणा

अमरावती /दि. १२-विगत १२ वर्ष में विधायक रणजीत पाटील ने स्नातकों के लिए कोई बड़ा कार्य नहीं किया. जिसके कारण स्नातकों में रोष निर्माण हुआ है. इस रोष के कारण पांचों जिले के स्नातकों का मुझे समर्थन मिल रहा है. उनके अनुरोध का सम्मान करते हुए मैने निर्दलीय स्नातक निर्वाचन क्षेत्र के चुनाव में मंगलवार १० जनवरी को उम्मीदवारी आवेदन दाखिल किया है. उनपर होने वाले अन्याय के खिलाफ आवाज उठाने के लिए पूरी ताकत के साथ चुनावी मैदान में उतरने की घोषणा निर्दलीय उम्मीदवार श्याम जगमोहन प्रजापति ने गुरुवार को श्रमिक पत्रकार भवन में ली पत्र-परिषद में की. अमरावती विभागीय स्नातक चुनाव घोषित होने के बाद श्याम प्रजापति ने अपनी भूमिका स्पष्ट करने के लिए पत्र-परिषद ली. १२ वर्षों में निर्वाचन क्षेत्र में निर्माण बैकलॉग भरने के लिए अब इस निर्वाचन क्षेत्र को सक्षम नेतृत्व की जरुरत है. इस समय उन्होंने प्रा.डॉ.बी.टी.देशमुख का उल्लेख करते हुए कहा कि, वैचारिक प्रगल्भता और भविष्यकालीन विकास का विजन रहनेवाले कर्तव्यपरायण नेतृत्व की जरूरत अब स्नातकों को निर्माण हुई है. कई लोगों को समर्थन मिलने से स्नातक निर्वाचन क्षेत्र के चुनाव में बहुमत से विजयी होने का दावा भी प्रजापति ने पत्र-परिषद में किया. पत्र-परिषद में इसा संगठन के विभागीय अध्यक्ष एड. डॉ.प्रवीण बारंगे, गोकुल रघुवंशी, राष्ट्रीय स्नातक संगठन के सचिव पवन आपकाजे आदि उपस्थित थे.

Related Articles

Back to top button