स्वतंत्र कनिष्ठ महाविद्यालय रुलर इंस्टीट्युट की शानदार सफलता
विज्ञान में ९९.६७ व एमसीवीसी में ८४.६१ प्रतिशत अंक पाये
प्रतिनिधि/ दि.१७ अमरावती– हाल ही में घोषित हुए कक्षा १२वीं की रिजल्ट में स्वतंत्र कनिष्ठ महाविद्यालय रुलर इंस्टीट्युट ने शानदार सफलता हासिल की है. विज्ञान विषय में ३०६ विद्यार्थियों ने परीक्षा दी जिसमें से ३०५ विद्यार्थी पास हुए है. महाविद्यालय का रिजल्ट ९९.६७ प्रतिशत रहा. इसी तरह एमसीवीसी में ५५ विद्यार्थियों ने परीक्षा दी. इसमें से ४४ विद्यार्थियों ने सफलता हासिल की. जिससे विद्यालय का रिजल्ट ८४.६१ रहा.महाविद्यालय से मेधावी रहे विद्यार्थियों में रिध्दी हर्षल देशमुख ने ६१२ अंक पाकर ९४.१५ प्रतिशत अंक लिए. इसी तरह अंशुक विनोद कालपांडे ने ९३.०७ प्रतिशत अंक पाये. अर्पित शिरिष हमजाले ने ८९.५४ प्रतिशत अंक लिए. वृषिका विजय देशमुख ने ८६.१५ और परिमल गिरीष मोरांडे ने ८५.०७ प्रतिशत अंक पाकर सफलता हासिल की. महाविद्यालय में प्रथम स्थान पर रिध्दी देशमुख, तृतीय अंशुक कालपांडे व तृतिय स्थान पर अर्पित हमजाले रहा. इसपर विद्यालय की ओर से उनका अभिनंदन किया गया.