अमरावती

विमानतल विकास के लिए हो स्वतंत्र बैठक

पालकमंत्री यशोमति ठाकुर ने लिखा सीएम ठाकरे को पत्र

अमरावती प्रतिनिधि/दि.६ – राज्य की महिला व बालविकास मंत्री तथा जिला पालकमंत्री एड. यशोमति ठाकुर ने मुख्यमंत्री उध्दव ठाकरे को पत्र लिखकर मांग की है कि, अमरावती के बेलोरा विमानतल के विकास व विस्तार से संबंधित काम काफी धीमी गति से हो रहे है. जिसे गति प्रदान करने हेतु सरकारी स्तर पर स्वतंत्र बैठक ली जानी चाहिए. हाल ही में पालकमंत्री यशोमति ठाकुर ने बेलोरा विमानतल को लेकर जारी कामकाज की समीक्षा करने हेतु जिलाधीश कार्यालय में एक बैठक बुलवायी थी. जिसमें महाराष्ट्र विमानतल विकास प्राधिकरण के अधिकारियों से आवश्यक जानकारी लेने के बाद उन्होंने मुख्यमंत्री उध्दव ठाकरे को पत्र लिखा

Back to top button