बेलोरा विमानतल के विकास को गति दिलाने के लिए स्वतंत्र बैठक ली जाए
पालकमंत्री एड.यशोमती ठाकुर ने मुख्यमंत्री को भेजा निवेदन
अमरावती प्रतिनिधि/ दि.५ – अमरावती के बेलोरा विमानतल का विकास कार्य धिमी गति से चलाया जा रहा है. इस कार्य को गति दिलाने के लिए प्रशासकीय स्तर पर स्वतंत्र रुप से बैठक लिये जाने की मांग को लेकर राज्य की महिला व बालविकास मंत्री तथा जिले की पालकमंत्री एड.यशोमती ठाकुर ने राज्य के मुख्यमंत्री उध्दव ठाकरे को निवेदन भेजा है. निवेदन में बताया गया है कि अमरावती के बेलोरा विमानतल का विकास कार्य महाराष्ट्र विमानतल विकास प्राधिकरण की ओर से किया जा रहा है. हाल ही में जिलाधिकारी कार्यालय में उसके कामकाज का ब्यौरा लिया गया. अमरावती शहर व जिले के विकास के लिए तथा व्यापार व्यवसाय और उद्योगों की दृष्टिकोन से विमानतल का विकास काम ६ माह में पूरा होने की जरुरत की बात उन्होंने रखी थी. मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे की उपस्थिति में बैठक प्राधिकरण के अधिकारियों के साथ सरकारी स्थर पर मंत्रालय में ली जाए, यह विनती पालकमंत्री ठाकुर ने मुख्यमंत्री से की थी. प्राधिकरण ने दिसंबर तक दौडपट्टी का काम पूरा करने का नियोजन किया है. प्रशासकीय इमारत व कोई भी काम निर्धात समय में पूरा होकर विमान सेवा को प्रारंभ करना आवश्यक होता है, इसलिए फेज-१ व फेज-२ के लंबे कार्यों को पूरा करना आवश्यक है. अब तक किये गए कार्यों में बडनेरा- यवतमाल राज्य मोड महामार्ग का निर्माणकार्य पूरा किया गया है. एअर पोर्ट पर १ लाख लीटर क्षमता के लिए भूमिगत जल सामग्री की व्यवस्था की गई है. सुरक्षा दीवार के १५ किमी. काम शुरु किया गया है. वहीं दूसरे चरण के कार्य भी दिसंबर तक पूरे किये जायेंगे. हालांकि पालकमंत्री एड. ठाकुर ने कहा कि एअर पोर्ट जल्द से जल्द तैयार होना आवश्यक है. इसलिए इस विषय पर मुख्यमंत्री की उपस्थिति व प्राधिकरण के अधिकारियों के साथ चर्चा कर बैठक लेना आवश्यक है.