अमरावती- दि.19 राज्य में दिव्यांगों की संख्या करीब 50 से 60 लाख के आसपास है तथा आज भी उनकी समस्याएं प्रलंबीत है. ऐसे में महाराष्ट्र में दिव्यांगों के लिए स्वतंत्र मंत्रालय स्थापित किया जाना चाहिए. इस आशय की मांग को लेकर प्रहार अपंग क्रांति आंदोलन द्वारा जिलाधीश के जरिये राज्य के मुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे के नाम ज्ञापन भेजा गया है.
इस ज्ञापन में बताया गया कि, दिव्यांगोें के लिए स्वतंत्र मंत्रालय स्थापित किये जाने की मांग को लेकर 17 से 19 अगस्त के दौरान राज्य के प्रत्येक तहसील व जिले में हस्ताक्षर अभियान चलाया गया. जिसे व्यापक प्रतिसाद भी मिला. ऐसे में दिव्यांगों की भावनाओं को ध्यान में रखते हुए राज्य सरकार द्वारा दिव्यांगों के लिए जल्द से जल्द स्वतंत्र मंत्रालय स्थापित किया जाना चाहिए.
ज्ञापन सौंपते समय प्रहार जनशक्ति पार्टी के जिला प्रमुख छोटू महाराज वसू, संपर्क प्रमुख चंदू खेडकर तथा प्रहार अपंग क्रांति आंदोलन के जिलाध्यक्ष श्याम राजपुत सहित कमलेश गुप्ता, नौशाद भाई, हेमंत लिखार, अतुल चिडाम, नरेंद्र चंडकापुरे, आशुतोष सावरकर, अजय तायडे, रेखा बोंडे, राजेंद्र घाटोले, विलास पंडागले, ईस्माईल शहा, चेतन गाडेकर, मंगेश मानके, विकास मसोरकर, विजय बाबर, प्रदीप रघुते, गजानन फिरके, भारती उईके, किर्ती गद्दरवार, कांचन मिना, उत्तम रामधन, भिमराव तायडे, संजय तायडे, अनीस, मो. शाकीर, इमरान खान, मो. आसीफ, सलीम खान, अशोक चौधरी, पंकज सोनटक्के, रितेश शर्मा, आरती रेखाते, अब्दुल अनीस, अशफाकभाई, उत्तम सहारे, निलेश शहा, भरत वानखडे, गजानन नांदूरकर, राहुल कुंभलवार आदि उपस्थित थे.