अमरावती

परसापुर के आदिवासी कृषि क्षेत्र हेतु मिले स्वतंत्र पॉवर हाउस

आदिवासी गांवों के किसानों ने जिलाधीश को सौंपा ज्ञापन

अमरावती /दि.11- अचलपुर तहसील के परसापुर पॉवर हाउस अंतर्गत आने वाले 18 आदिवासी व पुनर्वसित गांवों के कृषि क्षेत्र हेतु स्वतंत्र पॉवर हाउस दिया जाए. इस आशय की मांग को लेकर संबंधित गांवों के आदिवासी किसानों ने आज जिलाधीश सौरभ कटियार को ज्ञापन सौंपा.
इस ज्ञापन में बताया गया कि, परसापुर पॉवर हाउस अंतर्गत आने वाले 18 गांवों में से 12 आदिवासी गांव तथा दो पुनर्वसित आदिवासी गांव है. जहां पर नियमित विद्युत आपूर्ति नहीं हो पाती. ऐसे में क्षेत्र के किसानों को खेती किसानी करने में काफी दिक्कतों का सामना करना पडता है. साथ ही क्षेत्र में रहने वाले बच्चों की बिजली की अभाव में पढाई-लिखाई भी नहीं हो पाती. ऐसे में बेहद जरुरी है कि, क्षेत्र के आदिवासी गांवों के लिए स्वतंत्र पॉवर हाउस का इंतजाम किया जाए. ज्ञापन सौंपते समय सरपंच अमित सोनारे, उपसरपंच रवींद्र येवले तथा रामलाल काले सहित उपांतखेडा, परसापुर, वडगांव, बोराला, टवलार, नायाखेडा, गंगाधरी व भीलखेडा आदि गांवों के किसान उपस्थित थे.

Related Articles

Back to top button