अमरावतीमहाराष्ट्र

साइबर पुलिस थाने में स्वतंत्र सोशल मीडिया मॉनिटरिंग सेल

विधानसभा चुनाव के लिए पुलिस विभाग तैयार

* 24 घंटे अधिकारी-कर्मचारी रहेंगे नियुक्त
* आपत्तिजनक पोस्ट वायरल की तो होगी कडी कार्रवाई
* सीपी नवीनचंद्र रेड्डी ने दी चेतावनी
अमरावती/दि.25– विधानसभा चुनाव-2024 की पृष्ठभूमि पर आदर्श आचार संहिता लागू हो चुकी है. आचार संहिता का उल्लंघन करने पर अपराध दर्ज किया जा रहा है. ऑनलाइन तथा सोशल मीडिया पर झूठी जानकारी फैलाने वाली फेक न्यूज, फेक पोस्ट व जातीय द्वेष बढाने वाली पोस्ट पर साइबर टीम की विशेष नजर रहेगी. इसके लिए साइबर पुलिस थाने में 24 घंटे स्पेशल मॉनिटरिंग सेल शुरु किए जाने की जानकारी सीपी नवीनचंद्र रेड्डी ने दी धार्मिक, जातीय भावना भडकाने वाली पोस्ट और वीडियो सोशल मीडिया पर प्रसारित होने से कानून और सुव्यवस्था को बनाए रखने रखने में दिक्कत होने की संभावना को नकारा नहीं जा सकता है. नागपुरी गेट पुलिस थाने पर पथराव ऐसी ही फेक वीडियो पोस्ट के कारण हुआ था. झूठी खबरें भी कई लोगों द्वारा फैलाए जाने की संभावनाओं को नहीं नकारा जा सकता है.
बता दें कि, विधानसभा चुनाव के लिए 20 नवंबर को मतदान होना है. इसे देखते हुए ऑनलाइन फेक न्यूज, सोशल मीडिया पर आपत्तिजनक पोस्ट प्रसारित करने वालों पर साइबर पुलिस थाने में सोशल मॉनिटरिंग सेल के माध्यम से फेक न्यूज व सोशल मीडिया पर की जा रही पोस्ट पर नजर रखी जा रही है. साइबर थाने की पुलिस निरीक्षक दीप्ति ब्राह्मणे व सहायक पुलिस निरीक्षक अनिकेत कासार की टीम आपत्तिजनक पोस्ट पर नजर रखने में जुटी हैं. आपत्तिजनक पोस्ट अथवा फेक न्यूज के संदर्भ में यदि कोई शिकायत करनी है, तो स्थानीय पुलिस थाने और साइबर पुलिस थाने में की जा सकती है. इसके साथ ही डॉयल 112 सहित चुनाव विभाग से सी-विजिल एप पर भी फेक न्यूज व आचार संहिता उल्लंघन की शिकायत की जा सकती है. साइबर पुलिस थाने में सोशल मॉनिटरिंग सेल कार्यान्वित किया गया है. इस सेल की सोशल मीडिया की प्रत्येक पोस्ट पर ध्यान है. एक अधिकारी, एक कर्मचारी इसके लिए 24 घंटे नियुक्त किए जाने की जानकारी सीपी रेड्डी ने दी है. सोशल मीडिया पर गलत जानकारी फैलाने वाली फेक न्यूज शेयर करने पर भारतीय न्याय संहिता व आईटी एक्ट कानून के तहत कार्रवाई किए जाने की चेतावनी भी सीपी रेड्डी ने दी है.

Related Articles

Back to top button