अमरावती

इंडिपेंडेंट टीम ने जीता पहला पुरस्कार

मनसे चषक का उत्साह से आयोजन

अमरावती/प्रतिनिधि दि.२६ – हाल ही में प्रभाग क्रमांक 9 की उपाध्यक्ष संगीता मडावी के प्रभाग में रितेश प्रधान टीम की ओर से फुटबॉल स्पर्धा का आयोजन किया गया था. इस स्पर्धा का पुरस्कार वितरण समारोह वडाली के गुरुकृपा कॉलोनी स्थित शेकडा मैदान पर किया गया.
कार्यक्रम में बतौर अतिथि के रुप में मनसे महानगर अध्यक्ष संतोष बद्रे, महिला शहर अध्यक्ष वृंदा मुक्तेवार, संगीता मडावी, वैभव भगत, वराटे, शैलेश मुंडे, गुलाब वाट, प्रताप वाघमारे, संजय प्रधान मौजूद थे. विजेता टीम को मनसे की ओर से पुरस्कार दिया गया. पहला पुरस्कार इंडिपेंडेंट फुटबॉल टीम क्लब ए और दूसरा पुरस्कार इंडिपेंडेंट फुटबॉल टीम बी को दिया गया.
इस अवसर पर मनविसे शहर अध्यक्ष हर्षल ठाकरे, महिला उपाध्यक्ष संगीता मडावी, वंदना किलेकर, निर्मला बोंडे, तुप्ती पानसरे, कामगार सेना के विक्की थेटे, निखिल बिजवे, राजेश धोटे, सचिव कालमेघ, सुरज बरडे, विद्यार्थी सेना विभाग अध्यक्ष पवन बोंडे, अमन मडावी आदि उपस्थित थे.

Back to top button