अमरावती

पत्रकारों के लिए स्वतंत्र कल्याणकारी महामंडल स्थापित किया जाए

वाईस ऑफ मीडिया ने मुख्यमंत्री को प्रेषित किया ज्ञापन

अमरावती/दि.12- पत्रकारों के लिए स्वतंत्र कल्याणकारी महामंडल स्थापित कर उसके लिए निधि उपलब्ध करवाएं, इस मांग सहित अन्य विविध महत्वपूर्ण मांगों को लेकर वॉईस ऑफ मीडिया संगठन ने जिलाधिकारी के माध्यम से मुख्यमंत्री को ज्ञापन प्रेषित किया. दैनिक, साप्ताहिक के श्रमिक पत्रकारों की न्यायिक मांगों का उल्लेख ज्ञापन में किया गया है. विविध मांगों को लेकर संगठन ने गुरुवार 11 मई को राज्यव्यापी धरना आंदोलन किया. इसमें राज्य के सभी जिला और तहसील स्तर पर आंदोलन किया गया. इसी श्रृंखला में संगठन के अमरावती जिला शाखा की ओर से जिलाध्यक्ष मनिष जगताप के नेतृत्व में ज्ञापन दिया गया. पत्रकारिता में 5 साल पूर्ण करने वाले पत्रकारों को सीधे अधिस्वीकृति पत्र दिया जाए, अखबारों को फिलहाल लागू जीएसटी रद्द करें, पत्रकारों के घर के लिए विशेष तौर पर शासकीय भूखंड देने का निर्णय लें, कोरोना काल में जान गंवाने वाले पत्रकारों को फ्रंट लाइन वर्कर का दर्जा देकर मृत पत्रकारों के परिवारों का पुनर्वास करें, लघु दैनिकों को भी मध्यम दैनिकों की तरह विज्ञापन दिए जाए, आदि मांगे ज्ञापन द्वारा की गई है. जिलाधिकारी को ज्ञापन देते समय वाईस ऑफ मीडिया के शहर अध्यक्ष अमर घटारे, शहर कार्याध्यक्ष मंगेश तायडे, संदीप शेंडे, उपाध्यक्ष पवन श्रीवास्तव, संगठन प्रवीण झोलेकर, कार्यवाहक स्वराज माहोरे, सदस्य शशांक नागरे, रोहित गासे, रूपेश देशमुख, नितेश राउत, प्रणय निर्बाण, रवींद्र ठाकरे, युवराज उमरेकर, सईद खान, सागर तायडे, नागेश उंबरकर, संतोष पिढेकर, सतिश हरणे, अक्षय नागापुरे, अक्षय पुंडेकर आदि उपस्थित थे.

Related Articles

Back to top button