अमरावती-दि.25 राजस्थान के सुराणा स्थित विद्यालय की कक्षा 3 री में पढनेवाले पिछडावर्गीय विद्यार्थी की संदेहास्पद मौत के मामले की सुनवाई फास्ट ट्रैक कोर्ट में की जाये तथा इस छात्र की मौत के लिए जिम्मेदार आरोपी शिक्षक को फांसी की सजा दी जाये. इस आशय की मांग खोरिपा द्वारा जिलाधीश को सौंपे गये ज्ञापन में की गई है.
खोरिपा द्वारा सौंपे गये ज्ञापन में कहा गया है कि, मृतक विद्यार्थी के परिजनों को आर्थिक सहायता प्रदान करने के साथ ही संबंधित शाला की मान्यता को रद्द किया जाये. ज्ञापन सौंपते समय खोरिपा के जिलाध्यक्ष एड. दिलीप घरडे, सचिव चरणदास नंदागवली, राष्ट्रीय उपाध्यक्ष डॉ. गोपीचंद मेश्राम, संगठन सचिव उत्तमराव गवई, जिला कार्याध्यक्ष डॉ. धनराज कावरे, शहराध्यक्ष भगवान गजभिये, शहर महासचिव रमेश खांडेकर, नांदगांव खंडे. तहसील अध्यक्ष रमेश वैद्य तथा प्रकाश रोडगे आदि उपस्थित थे.