अमरावती /दि.22– कांग्रेस के नेतृत्व वाले इंडिया गठबंधन से वास्ता रखने वाले 146 सांसदों के निलंबन को लोकतंत्र विरोधी बताते हुए आज इंडी अलायंस के पदाधिकारियों ने स्थानीय राजकमल चौराहे पर जोरदार निषेध प्रदर्शन किया. साथ ही सांसदों के निलंबन को लोकतंत्र विरोधी कदम बताया. इसके साथ ही भाजपा की नेतृत्ववाली केंद्र सरकार द्वारा मनमाना कामकाज करने का आरोप लगाते हुए कहा गया कि, आम जनता का ध्यान भटकाने हेतु सरकार बेवजह के मामलों को तूल दे रही है और धीरे-धीरे अपने मनुवादी एजेंडे को पूरे देश पर लादने का एजेंडा चला रही है. जिसे किसी भी कीमत पर बर्दाश्त नहीं किया जाएगा.
आज दोपहर राजकमल चौराहे पर किये गये निषेध प्रदर्शन में कांग्रेस, राकांपा (शरद पवार), शिवसेना (उबाठा), भारतीय कम्युनिस्ट पार्टी, मांसवादी कम्युनिस्ट पार्टी सहित समविचारित संगठनों के पदाधिकारी व कार्यकर्ता शामिल हुए थे. जिनमें कांग्रेस शहराध्यक्ष बबलू शेखावत व पूर्व महापौर विलास इंगोले सहित कम्युनिस्ट पार्टी के तुकाराम भस्मे, अशोक सोनारकर, सुभाष पांडे, राजेंद्र भांभोरे, रमेश सोनुले, नीलकंठ ढोके, जे. एम. कोठारी, लता सोनारकर, उद्धव कनसे आदि का समावेश था.