अमरावती/दि.23- बहुजन मुक्ति मोर्चा से संबध्द राष्ट्रीय पिछडा वर्ग (ओबीसी) मोर्चा द्वारा विविध सामाजिक मुद्दों पर विगत लंबे समय चरणबध्द आंदोलन किया जा रहा है. जिसके तहत इससे पहलें धरना आंदोलन व रैली प्रदर्शन किये गये. वहीं अब आगामी 25 मई को भारत बंद का आवाहन किया जा रहा है. जिसमें ओबीसी, एससी, एसटी, व अल्पसंख्यक समाज से वास्ता रखनेवाले विभिन्न संगठनों द्वारा हिस्सा लिया जायेगा और भारत बंद को सफल बनाया जायेगा. इस आशय की जानकारी यहां बुलाई गई पत्रवार्ता में बहुजन क्रांति मोर्चा, राष्ट्रीय पिछडा वर्ग आयोग व भारत मुक्ति मोर्चा के संयोजक विवेक कडू द्वारा दी गई.
जिला मराठी पत्रकार संघ के वालकट कंपाउंड परिसर स्थित मराठी पत्रकार भवन में बुलाई गई पत्रवार्ता में बताया गया कि, केंद्र सरकार से ओबीसी संवर्ग की जातिनिहाय जनगणना करने, ईवीएम की बजाय बैलेट पेपर पर चुनाव करवाने, निजी क्षेत्र में एससी, एएसटी व ओबीसी के लिए आरक्षण लागू करने, एमएसपी गारंटी कानून बनाकर किसानों को न्याय देने, एनआरसी, सीएए व एनपीआर को रद्द करने, पुरानी पेन्शन योजना को दुबारा लागू करने, मध्यप्रदेश, उडीसा व झारखंड में स्थानीय स्वायत्त संस्थाओं के लिए ओबीसी हेतु स्वतंत्र निर्वाचन क्षेत्र लागू करने, जबरन किया जा रहा कोविड टीकाकरण रोकने, पर्यावरण के नाम पर आदिवासियों को जल-जंगल व जमीन से विस्थापित नहीं करने तथा लॉकडाउन काल के दौरान कामगारों के विरोध में बनाये गये श्रमिक कानूनों को रद्द करने की मांग की गई है और इन मांगोें को लेकर राष्ट्रीय परिवर्तन मोर्चा व बहुजन क्रांति मोर्चा के राष्ट्रीय संयोजक एवं भारत मुक्ति मोर्चा के राष्ट्रीय अध्यक्ष वामन मेश्राम के मार्गदर्शन एवं राष्ट्रीय पिछडावर्ग मोर्चा के राष्ट्रीय अध्यक्ष चौधरी विकास पटेल के नेतृत्व में चरणबध्द ढंग से आंदोलन किया जा रहा है. जिसके तहत आगामी 25 मई को भारत बंद का आवाहन किया गया है. जिसके लिए समूचे देशभर से विविध संगठनों का समर्थन भी प्राप्त हो रहा है.
इस पत्रकार परिषद में बहुजन क्रांति मोर्चा के लिए संयोजक एड. सुनील डोंगरदिवे, जिला प्रभारी प्रफुल गवई, बीआयएन की डॉ. पंचशिला मोहोड, राष्ट्रीय पिछडावर्ग मोर्चा के जिलाध्यक्ष सुनील डहाके, एनएनटीएम के छत्रपति कटकतलवारे, राष्ट्रीय मूलनिवासी बहुजन महिला संघ की वंदना गोंडाणे, भारत मुक्ति मोर्चा के आनंद ढोकणे, अमित बनसोड, अमित लांजेवार तथा भारती कडू उपस्थित थे.