एकता व अखंडता के लिए 25 को भारत बंद
बहुजन क्रांति मोर्चा की पत्रवार्ता में जानकारी
अमरावती/दि.22 – बहुजन क्रांति मोर्चा, राष्ट्रीय परिवर्तन मोर्चा व भारत मुक्ति मोर्चा के संयुक्त तत्वावधान में भारत की एकता व अखंडता के लिए खतरा साबित हो रहे शक्तियों के विरोध में 25 जून को भारत बंद का ऐलान किया गया है. भाजपा व राष्ट्रीय स्वयं सेवक संघ द्बारा धार्मिक मुद्दों को बेवजह तुल दिया जा रहा है. नुपूर शर्मा ने मोहम्मद पैगंबर साहब के खिलाफ विवादास्पद बयान दिया. जिससे आंतर्राष्ट्रीय स्तर पर भारत की बदनामी हुई. यह 2024 लोकसभा चुनाव की तैयारी है. हिंदू-मुस्लिम विवाद को हवा देकर भाजपा फिर से चुनाव जितना चाहती है. इसके लिए देश में आग लगाई जा रही है. जिसके खिलाफ आवाज बुलंद कर एकता व अखंडता कायम रखने के लिए इस भारत बंद का आयोजन किया गया है. ऐसा बहुजन क्रांति मोर्चा द्बारा आयोजित पत्रवार्ता में बताया गया.
देश में जो माहौल है उसे बदलना जरुरी है, जो लोग देश का माहौल खराब कर रहे है, उन्हें उनके मनसूबों में नाकाम करने के लिए लोगों को एकत्रित होना पडेगा. इसके लिए ही 25 जून के भारत बंद का ऐलान किया गया है, ऐसा बताते बहुजन क्रांति मोर्चा के जिला संयोजक एड. सुनिल डोंगरदिवे ने बताया कि, राष्ट्रीय संयोजक वामन मेश्राम के नेतृत्व में यह आंदोलन किया जाएंगा. पत्रवार्ता में बहुजन क्रांति मोर्चा के विवेक कडू, राष्ट्रीय पीछडा वर्ग मोर्चा के प्रफुल्ल गवई, डॉ. पंजशीला मोहोड, अमित लांजेवार आदि उपस्थित थे.