अमरावती

25 मई को भारत बंद

राष्ट्रीय पिछडा वर्ग मोर्चा ने दी चेतावनी

* विभिन्न प्रलंबित मांगों को लेकर जिलाधिकारी को सौंपा ज्ञापन
अमरावती/ दि. 17– पिछडा वर्गो के प्रभागों की कई मांगे प्रलंबित है जिसे अब तक पूरा नहीं किया गया. इस बात से नाराज होकर राष्ट्रीय पिछडा वर्ग मोर्चा ने अलग अलग चरणों मेंं आंदोलन करने की चेतावनी दी है. फिर भी बात नहीं बनी तो 25 मई को भारत बंद का ऐलान करते हुए जिलाधिकारी को ज्ञापन सौंपा. ज्ञापन सौंपनेवालों में छत्रपति कटकतलवारे, बाबुराव मोहोड, सुनील डहाके, अनंत देशमुख, दिवाकर दुपारे आदि.
जिसमें राष्ट्रीय पिछडा वर्ग मोर्चा द्बारा विभिन्न मुद्दो को लेकर तीन चरणों में आंदोलन घोषित किया गया है. जिसके अंतर्गत 31 राज्यों के 563 जिले में प्रथम चरण में जिला मुख्यालयों पर 22 मार्च को सुबह 10 बजे जिलाधिकारी कार्यालय पर धरना प्रदर्शन, द्बितीय चरण में सभी जिला मुख्यालयों पर 18 अप्रैल को रैली प्रदर्शन एवं 25 मई को भारत बंद घोषित किया गया है. इस आंदोलन को बहुजन क्रांति मोर्चा के राष्ट्रीय संयोजक वामन मेश्राम जी के द्बारा समर्थन किया गया है.

Related Articles

Back to top button